Live
Search
Home > मनोरंजन > अस्पताल में भर्ती हुईं प्रेग्नेंट Bharti Singh! हालत देख फैंस को हुई चिंता; क्या बेबी गर्ल को जन्म देंगी कॉमेडी क्वीन?

अस्पताल में भर्ती हुईं प्रेग्नेंट Bharti Singh! हालत देख फैंस को हुई चिंता; क्या बेबी गर्ल को जन्म देंगी कॉमेडी क्वीन?

Bharti Singh Hospital Video: प्रेग्नेंट भारती सिंह का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. जिसमें वह अस्पताल में नजर आ रही हैं. वीडियो देख फैंस को भारती की काफी चिंता सता रही है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-12-03 16:16:11

Bharti Singh Hospital Video: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही वह लगातार काम भी करती नजर आ रही हैं. वह इस समय भी अपना पूरा ध्यान काम पर लगा रही हैं. भारती अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं. पैपराजी अक्सर उनसे पूछते हैं कि बेबी कब आने वाला है. जिस पर हमेशा भारती मजाक में जवाब देती हैं. भारती और हर्ष दोनों चाहते हैं कि बेटे के बाद इस बार उन्हें एक प्यारी सी लड़की हो. वहीं उनके फैंस भी बेबी गर्ल चाहते हैं. 

अस्पताल में भर्ती हुईं भारती 

इस बीच भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस चिंता में पड़ गए हैं. वीडियो में भारती अस्पताल में नजर आ रही है. इस वीडियो में भारती सिंह अस्पताल के स्ट्रैचर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब नजर आ रही हैं. भारती प्रेग्नेंट होने की वजह से काफी तकलीफ में दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा है. भारती आंखें बंद कर दर्द को महसूस करती नजर आ रही हैं. लेकिन उन्हें दर्द से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है. 



वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे फैंस 

इस वीडियो पर फैंस भर-भरकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को देख बेबी गर्ल होने की दुआ करते नजर आ रहे हैं. फैंस चाहते ैहं कि भारती का एक बेटा है और अब एक बेटी जरूर होनी चाहिए. हालांकि भारती सिंह का ये वीडियो काफी ज्यादा पुराना है. ये वीडियो कॉमेडियन की पहली प्रेग्नेंसी का है. भारती की दूसरी डिलीवरी का समय काफी नजदीक आ गया है. अब फैंस को केवल बेबी गर्ल वाली गुड न्यूज का इंतजार है. 

क्या जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी भारती 

बता दें कि, कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि भारती सिंह इस बार जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है. भारती ने एक व्लॉग में जुड़वां बच्चों से जुड़ा सवाल किया था. जिस पर हर्ष काफी ज्यादा खुद नजर आ रहे थे. हर्ष का कहना है कि अगर जुड़वा बच्चे होते हैं, तो उन्हें और भी ज्यादा खुशी मिलेगी. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?