Bhojpuri Film: 22 साल पहले भोजपुरी सीनेमा में एक ऐसी कम बजट वाली फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने उस समय रिलीज हुई बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा दी थी और बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर इतिहास रच दिया था.
इस भोजपुरी फिल्म ने रचा था इतिहास
हम बात कर रहे हैं यहां 2003 में आई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ की, जिसमें मनोज तिवारी और रानी चटर्जी नजर आए थे. इस फिल्म ने अपने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था और सभी का ध्यान भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ खींच लिया था. पैन-इंडिया टैग भले ही इ भोजपुरी फिल्मों को न मिला हो, लेकिन 30 लाख के बेहद कम बजट में बनी इस फिल्मे ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्मों को पछाड़ दिया था और उम्मीद से बढ़कर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर इस भोजपुरी फिल्म ने 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया थ . इतना ही नहीं इस फिल्म से ही भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान मिली थी. भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ जितना रिलीज के समय लोगों को पसंद आई थी, आज भी यह फिल्म लोगों को उतनी ही पसंद है.
फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ के बारे में जानकारी
फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ का निर्देशन अजय सिन्हा ने किया था. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें प्यार, संघर्ष और सामाजिक विरोध को दिखाया गया था. फिल्म में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी.