Live
Search
Home > मनोरंजन > पवन सिंह पर नोटों की बारिश, सलमान के Bigg Boss को छोड़ Rise And Fall में ली एंट्री, फीस इतनी की…

पवन सिंह पर नोटों की बारिश, सलमान के Bigg Boss को छोड़ Rise And Fall में ली एंट्री, फीस इतनी की…

Rise and Fall Pawan Singh Fees : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में शामिल होने से वे चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर दावा है कि उन्हें इस शो के लिए काफी फीस मिली है, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मौजूदगी से 'बिग बॉस 19' की टीआरपी पर असर पड़ा है.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: 2025-09-12 15:40:36

Rise and Fall Pawan Singh Fees : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म या गाना नहीं, बल्कि उनका रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लेना है. इस फैसले ने न सिर्फ उनके चाहने वालों को चौंकाया है, बल्कि पूरे एंटरटेनमेंट जगत में हलचल मचा दी है. आइए जानते हैं इस फैसले के पीछे की कहानी और उससे जुड़ी चर्चाएं.

‘राइज एंड फॉल’ एक अनोखा रियलिटी शो है, जिसमें पवन सिंह की मौजूदगी ने शो की लोकप्रियता को कई गुना बढ़ा दिया है. आमतौर पर रियलिटी शो में बॉलीवुड या टेलीविजन के कलाकारों का बोलबाला रहता है, लेकिन इस बार भोजपुरी सिनेमा से पवन सिंह जैसे बड़े नाम का जुड़ना बेहद खास माना जा रहा है. इससे पवन सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अब केवल क्षेत्रीय स्टार नहीं रहे, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना चुके हैं.

कितनी फीस ले रहे हैं पवन सिंह? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि पवन सिंह ने इस शो के लिए 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है. फीस के मामले में वो सबसे आगे हैं, इतने में तो भोजपुरी की 10 फिल्में बन सकती हैं. आंकड़ा लोगों को हैरान कर रहा है. हालांकि, अब तक इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न ही पवन सिंह ने और न ही उनकी टीम ने इस बारे में कोई बयान जारी किया है. ऐसे में ये खबर फिलहाल एक अटकल मात्र ही कही जा सकती है.

‘बिग बॉस 19’ की टीआरपी पर पड़ा असर?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और लोगों का मानना है कि पवन सिंह के ‘राइज एंड फॉल’ में आने से ‘बिग बॉस 19’ की टीआरपी पर असर पड़ा है. इसके पीछे तर्क ये दिया जा रहा है कि भोजपुरी लोगों की एक बड़ी संख्या पवन सिंह को फॉलो करती है और अब उनका ध्यान ‘राइज एंड फॉल’ की ओर शिफ्ट हो गया है. इससे ‘बिग बॉस’ जैसे स्थापित शो को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इन रिपोर्ट्स की पुष्टि भी अभी नहीं हो पाई है.

पवन सिंह का ‘राइज एंड फॉल’ में शामिल होना एक बड़ा फैसला है, जिसने उन्हें एक नई पहचान दी है. भले ही उनकी फीस और टीआरपी को लेकर बातें चल रही हों, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने रियलिटी टीवी की दुनिया में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है. अब देखना ये होगा कि ये सफर उन्हें और कितनी ऊंचाइयों तक ले जाता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?