Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > हिंदू नहीं मुस्लिम है ये खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस, एक सीन ने मजबूरन बदलवाया धर्म; नाम सुन चौंक जाएंगे आप

हिंदू नहीं मुस्लिम है ये खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस, एक सीन ने मजबूरन बदलवाया धर्म; नाम सुन चौंक जाएंगे आप

सिनेमाई दुनिया में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने दूसरे नाम से जाने जाते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म की हैं, लेकिन बहुत से लोग उनके असली नाम को नहीं जानते हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-07 18:15:11

Rani Chaterjee Real Name: मनोरंजन जगत में एक ट्रेंड देखा गया है कि पहचान बदलने से कलाकारों की किस्मत बदल जाती है. ऐसा बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखा गया है. हिंदी सिनेमा ही नहीं, बल्कि भोजपुरी जगत की भी एक चर्चित एक्ट्रेस हैं, जो सिर्फ नाम नहीं, अपना धर्म बदलकर लोगों के बीच में छाई हुई हैं. लेकिन इनके नाम के पीछे की वजह जान आप हैरान हो जाएंगे. एक सीन की वजह से एक्ट्रेस को करना पड़ा ये काम. जानिए पूरा सच. 

कौन है वो एक्ट्रेस ?

हम बात कर रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी की. ये एक्ट्रेस हिंदू नहीं, मुस्लिम है. इनका असली नाम सबिया शेख है. अब सवाल उठता है कि आखिर एक्ट्रेस ने क्यों बदली अपनी पहचान. रानी चटर्जी 15 वर्षों से अपने अभिनय का जादू बिखेर रही हैं.

Rani Chaterjee 1

आखिर किस वजह से रानी चटर्जी ने बदला धर्म?

रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में साल 2003 में कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दृश्य था, जिसमें रानी को मंदिर में भगवान के सामने माथा पटकना था. इसके लिए मेकर्स को डर था कि कहीं मंदिर में कोई विरोध ना हो जाए, क्योंकि एक्ट्रेस मुस्लिम थीं. फिर शूटिंग के दौरान जब वहां मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस का नाम पूछा तो उन्हें रानी बताया गया और सरनेम चटर्जी बता दिया. इसी के बाद से एक्ट्रेस को सबिया शेख नहीं, रानी चटर्जी के नाम से जाना जाने लगा. 

इन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं रानी चटर्जी

रानी चटर्जी ने अपने अभिनय करियर में कई भोजपुरी फिल्में की हैं. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जिनमें सीता, देवरा बड़ा सतावेला, गंगा यमुना सरस्वती, नागिन, रानी नंबर 786, दरिया दिल, रानी बनल ज्वाला, घरवाली बाहरवाली, रियल इंडियन मदर, रानी वेड्स राजा आदि. अभिनेत्री को भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > भोजपुरी > हिंदू नहीं मुस्लिम है ये खूबसूरत भोजपुरी एक्ट्रेस, एक सीन ने मजबूरन बदलवाया धर्म; नाम सुन चौंक जाएंगे आप

Archives

More News