This Bhojpuri Film Made New Record: भोजपुरी सिनेमा आज के समय में किसी भी इंडस्ट्री से कम नहीं है. देश से लेकर विदेशों तक इसका डंका बज रहा है, लोगो भोजपुरी फिल्मों और गानों को भरभरकर प्यार दे रहें. भोजपुरी के गोनों के पार्टी शादी फंकेशवन पर कब्जा बना लिया है, भोजपुरी गानों का जबरदस्त म्यूजिक लोगों के दिलों को छू रहा है और इसी वजह आज के समय में भोजपुरी सिनेमा को नई पहचान मिल रही हैं.
फिल्म ‘हर घर की यही कहानी’ ने बनाया था नया रिकॉर्ड
भोजपुरी में कई सारी फिल्में ऐसा है, जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों को भी तगड़ी टक्कर दी है और धमाकेदार कमाई की हैं. ऐसे ही एक भोजपुरी फिल्म के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं, जिसने एक नया रिकॉर्ड बनाया था और हर जगह धूम मचा दी थी. फिल्म की कहानी इतनी मजेदार और जानदार थी की लोगों दिलों दिमाग पर आज भी वो छाई हुई है. जब भी इस फिल्म का नाम लोगों के सामने आता है, तो फिल्म की कहानी भी खूद बा खूद उनके सामने आ जाती है. हम बात कर रहे हैं यहां बी4यू पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म ‘हर घर की यही कहानी’ की, जिसे 33.5 जीआरपी (ग्रॉस रेटिंग पॉइंट्स) मिली थी, और इस फिल्म ने अपने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, 2024 में यह सबसे अधिक रेटिंग थी
संजना पांडेय बनी इस फिल्म से टीआरपी क्वीन
फिल्म ‘हर घर की यही कहानी’ में संजना पांडेय नजर आई थी और उनकी अदाकारी ने लाखों लोगा का दिल जीत लिया था और अपना दीवाना बना लिया था. इससे पहले भी संजना पांडेय ने फिल्म कॉरपोरेट बहू, सेनुर, बहु रानी, सास महारानी, दुआ ब्याह का जलवा में भी काम किया है और टीवी पर अपना जबरदस्त जलवा दिखाया था. लेकिन फिल्म ‘हर घर की यही कहानी’ से संजना पांडेय साबित कर दिया था कि वो हर मायने में टीआरपी क्वीन हैं.
फिल्म ‘हर घर की यही कहानी’ की कस्ट के बारे में
फिल्म ‘हर घर की यही कहानी’ की बात करें तो यहा एक ए पारिवारिक ड्रामा है, जिसमें समाज की सच्चाई और रिश्तों की गहराई को बखूबी तरह से दिखाया गया है. इस फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू गई थी. फिल्म के गीतऔर संगीत ने भी दर्शकों को खूब जदिल जीता था. इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल हैं और इसका निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया था. फिल्म में संजना पांडेय के साथ मणि भट्टाचार्य , ज्योति मिश्रा , जे नीलम , विद्या सिंह , राकेश बाबू , प्रशांत सिंह , पुष्पेंद्र राय, गोपाल चव्हाण , आशीष यादव और प्रियांशु प्रिय सिंह भी नजर आए थे. फिल्म ‘हर घर की यही कहानी’ की डायलोग और कहानी सत्येंद्र सिंह ने लिखी थी वही संगीत ओम झा और गीत प्यारेलाल यादव के थे.