Ritesh Pandey Controversies: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का बहुत बुरा हाल हुआ था. भोजपुरी गायक रितेश पांडे भी इसी पार्टी से चुनाव में खड़े थे. अब सिंगर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी से इस्तीफा का एलान कर दिया है. आखिर किस वजह से गायक ने लिया ये फैसला? प्रशांत किशोर ने मनोरंजन जगत में पैर जमाने के लिए बहुत संघर्ष किया. इसके अलावा सिंगर के करियर में कई विवाद भी रहे हैं, जिनमें कुछ बेहद ही चौंकाने वाले हैं. विवादों की इस लिस्ट में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का नाम शामिल है.
रितेश पांडे ने क्यों छोड़ी पार्टी?
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने पहली बार कदम रखा था. लेकिन नतीजे में इस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. इसी पार्टी से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने रोहतास जिले की करगहर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें वह बुरी तरह हारे थे. अब गायक ने पार्टी से नाता तोड़ने का फैसला लिया है. इसके पीछे की वजह उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताई है. गायक ने कहा कि नतीजे तो उनके हक में नहीं रहे, लेकिन उन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया. उन्होंने राजनीति से संन्यास का एलान करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया. इसके लिए वो सदैव उनके आभारी रहेंगे.
इन गानों ने दिलाई रितेश पांडे को पहचान
रितेश पांडे ने अपने गायन करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी. सिंगर को असली पहचान ‘हैलो कौन’ गाने से मिली थी. इसे यूट्यूब पर 600 मिलियन से अधिक बार देखा गया था. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा के लिए “हम मोदी संगे रहब” गाना गया था, जो काफी मशहूर हुआ था.
अक्षरा सिंह ने गायक पर लगाए थे गंभीर आरोप
गायक रितेश पांडे की जिंदगी विवादों में भी रही है. सिंगर पर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अभद्रता और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया था कि गायक ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी थी, जिसके लिए अभिनेत्री ने FIR करवाई थी.
जब खेसारी लाल यादव से हुई जुबानी जंग
अक्षरा सिंह के अलावा खेसारी लाल यादव से भी गायक की कहासुनी हुई थी. दोनों के बीच जुबानी जंग हुई थी, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी.