Bhojpuri Song Rangbaaz: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लगातार चर्चा में रहते हैं. कभी काजल राघवानी के साथ रिश्तों को लेकर तो कभी अन्य एक्ट्रेस के साथ विवादों को लेकर है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में खेसारी लाल यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की ओर से छपरा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन कड़ी टक्कर देने के बाद उन्हें हार मिली. एक बार फिर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव चर्चा में हैं. दरअसल, भोजपुरी सिनेमा के चर्चित एक्टर-सिंगर में से एक खेसारी लाल यादव का पिछले दिन रिलीज सॉन्ग ‘रंगबाज’ सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. खबर के मुताबिक, ‘रंगबाज’ सॉन्ग ने सिर्फ 12 घंटे के भीतर ही 1 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के जानाकारों की मानें तो खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘Rangbaaz’ आते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया. ‘Rangbaaz’ में खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका राय की जोड़ी है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
12 घंटे में ही मिल गए 1 मिलियन व्यूज
खेसारी लाल यादव ने खुद पोस्ट करके इंस्टाग्राम पर गाने के बारे में जानकारी दी है. पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ‘हमारा गाना ‘रंगबाज’ ट्रेंड कर रहा है.’ उन्होंने इसमें आगे जानकारी दी कि यह गाने को सिर्फ 12 घंटे में ही 1 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसके बाद खेसारी लाल यादव और उनके फैन्स बहुत ही खुश हैं. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद खुद खेसारी लाल यादव और उनके फैन्स काफी दुखी थे, लेकिन इस गीत की कामयाबी और लोकप्रियता ने सबको खुश कर दिया है.
शिल्पी राज के साथ गीत गाया है खेसारी लाल यादव ने
एक्टर-डांसर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा की मशहूर गायिका शिल्पी राज के साथ मिलकर यह गाना तैयार किया है. गीत लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने, जबकि इसका संगीत तैयार किया है- आर्या शर्मा ने. ‘रंगबाज’ गाने की धुन और खेसारी-शिल्पा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फैन्स इस गीत के कसीदे पढ़ रहे हैं. यहां पर फैन्स यह भी जान लें कि खेसारी लाल यादव ने गाना तो गाया है शिल्पी राज के साथ लेकिन उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं- प्रियंका राय.
खेसारी की फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ रिलीज के लिए तैयार
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव के कई गाने पाइपलाइन में हैं, जबकि कई फिल्में रिलीज की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ रिलीज के लिए तैयार है. यहां तक कि फिल्म के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं और फैन्स को पसंद भी आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव के साथ इस ‘अग्निपरीक्षा’ फिल्म में आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी भी नजर आएगी. सुशील सिंह, प्रकाश जैश और विनोद मिश्रा भी फिल्म में अहम हिस्सा होंगे.