India News (इंडिया न्यूज़) Zubair Khan : इंडिया में बहुत से लोगो का सपना होता है बिग बॉस मे जाना। बिग बॉस ने बहुतों की जिंदगी बदली है, कुछ की जिंदगी बनी है तो वहीं कुछ का करियर एकदम खत्म हो गया। उन्ही में से एक हैं बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट जुबैर खान। जुबैर ने अपने एक बयान में कहा कि बिग बॉस में जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला था। आखिर क्यों कहा जुबैर ने ऐसा आइए जानते हैं, कौन हैं जुबैर खान और क्या है उनकी कहानी।

क्यों कहा सलमान ने जुबैर को नल्ला डॉन

जुबैर खान ‘बिग बॉस 11’ के कंटेस्टेंट थे। उन्होने एक फिल्म भी डायरेक्ट की है। एक रिपोर्ट के अनुसार जुबैर ने शो के प्रीमियर पर सलमान से बातचीत के दौरान कहा था कि भले ही उसका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रहा हो, लेकिन अपने परिवार में से सिर्फ वही एक शख्स है जो पब्लिकली दिखता है। वह बिग बॉस के जरिए अपनी छवि सुधारने आए थे लेकिन इसके बिल्कुल उलट उनकी छवि और खराब है गई। बता दें कि शो के दौरान सलमान खान ने जुबैर को नल्ला डॉन कहा था। शो में हुई एक कॉन्ट्रोवर्सी ने जुबैर की पुरी जिंदगी बदल दी।

आते थे आत्महत्या के ख्याल

जुबैर ने बताया कि वह एक डिप्रेशन के मरीज हैं और पिछले 16 सालों से उनकी दवाईयां चल रही हैं। उन्होने आगे कहा कि मुझे बहुत बार ख्याल आया कि मैं फांसी लगा लूं। सोचता था मेरी अम्मी भी नहीं हैं, बच्चे-पत्नी भी साथ नहीं हैं, तो अपनी लाइफ खत्म कर देता हूं।

अम्मी के जाने के बाद मेरा सब खत्म हो चुका था। मैंने 2-3 बार खुदकुशी की कोशिश की। पंखे पर दुपट्टा लटकाया। लेकिन खुद को मार नहीं पाया। ये इस्लाम में गलत माना जाता है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मेरे बच्चे जरूर मुझे वापस मिलेंगे। बता दें कि जुबैर की पत्नी और बच्चे उनके साथ नही रहते। हसीना पारकर ने जबरदस्ती अपनी बेटी से जुबैर की शादी करवा दी थी।

बिग बॉस के बाद अब कहां है जुबैर खान

जहां एक तरफ बिग बॉस जाना लोगों का सपना होता है तो वहीं इसके बिल्कुल उलट जुबैर ने बताया कि बिग बॉस ने जाना उनकी जिंदगी का सबसे घटिया फैसला है। एक वीडियों में जुबैर ने कहा कि इस शो से मैने कुछ पाया नहीं बल्कि खोया ही है। उसने आगे कहा ,“बिग बॉस और सलमान भाई ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। मुझे इंडस्ट्री के मेरे किसी दोस्त ने काम नहीं दिया। मैं तकरीबन इंडस्ट्री से आउट हो चुका हूं। इसके लिए मैं सलमान खान साहब को शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने मुझे नल्ला डॉन कहा था।

तीन महीने जेल में काटे

जुबैर ने अपना दुख बयान करते हुए कहा कि बिग बॉस से पहले मेरी किस्मत अच्छी थी। लोग मुझे ढूढ़कर बुलाते थे। बिग बॉस की कंट्रोवर्सी में मेरी अम्मी चली गई। मेरा नंबर ऑनलाइन कर दिया गया। मैंने सलमान खान पर केस किया। लेकिन उनके वकीलों ने मुझे झूठे केस में फंसाकर 3 महीने जेल के अंदर करवाया।

करियर के साथ मां को भी खोया-जुबैर खान

जब जुबैर को तीन महीने की जेल हुई थी तो उस दौरान जुबैर की मां ने खाना छोड़ दिया था और दिन रात बेटे की सलामती की दुआ मांगती थी। जुबैर ने अपनी को याद करते हुए कहा कि मेरी मां ने मेरी टेंशन में 3 महीने खाना नहीं खाया और वह चल बसीं। मेरी मां की आखिरी ख्वाहिश थी कि मैं सलमान खान पर केस ना करुं। उन्होंने कहा था- बेटा सलमान खान पर केस मत कर, उनकी मां को भी दुख होगा। मैंने केस वापस लिया। पर सलमान खान के वकीलों ने मुझे कोर्ट में गैंगस्टर बताया, कहा कि मैं वसूली करता हूं। अगर मैं गैंगस्टर होता तो एक्टिवा पर नहीं घूम रहा होता। लोग आज मुझे काम नहीं दे रहे। वो कहते हैं- यार आपने सलमान खान से पंगा लिया है। जो मैंने कमाया वो खो दिया। नेम, फेम, मनी कुछ नहीं मिला मेरी फैमिली भी वापस नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : INDORE News : जरीना वहाब ने किया प्रेस कांफ्रेंस, दी “लिव इन विथ मॉम” वेब सीरीज की जानकारी