Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > हिना खान को मात देकर अंगूरी भाभी ने जीती बिग बॉस 11 की ट्रॉफी

हिना खान को मात देकर अंगूरी भाभी ने जीती बिग बॉस 11 की ट्रॉफी

बिग बॉस 11 बिग बॉस का पहला ऐसा सीजन था जिसकी वोटिंग वूट के माध्यम से की गयी थी. यह आठवीं बार था जब सलमान खान ने इस शो की मेजबानी की. इस शो को पड़ोसी बजाएंगे बारह के नाम से भी जाना जाता है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: 2025-12-29 17:54:43

बिग बॉस 11 बिग बॉस का पहला ऐसा सीजन था जिसकी वोटिंग वूट के माध्यम से की गयी थी. भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 11 को सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया था. यह आठवीं बार था जब सलमान खान ने इस शो की मेजबानी की. इस शो को पड़ोसी बजाएंगे बारह के नाम से भी जाना जाता है. 
इस सीजन की थीम नेबर थी, जिसका हिंदी में अर्थ पडोसी होता है. इस सीजन की विजेता भाबीजी घर पर हैं सीरियल में अपने किरदार से प्रसिद्ध हुईं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे हैं. इस शो के कुल 107 एपिसोड थे जो 1 अक्टूबर 2017 से 14 जनवरी 2018 तक मूल रूप से कलर्स टीवी पर रिलीज हुआ था. 

सीजन 11 की खासियतें 

यह बिग बॉस का दूसरा सीजन था जो वूट पर प्रसारित हुआ था. सीजन 10 की तरह, इस सीजन में भी दर्शकों को अनसीन अनदेखा, कटलेस और एक नए वीकेंड स्पेशल, बिग बज जैसे अतिरिक्त कार्यक्रम भी देखने को मिले. इस सीजन में बिग बॉस की आंख का लोगो भी बदल गया था. इस बार आंख के दो रंग थे – सफेद और पीला. लेंस आंख के केंद्र में अलग से स्थित था. आंख को तिरछे दो भागों में काटा गया था, जिनके दोनों किनारों पर दरारें थीं. इस सीजन की थीम ‘पड़ोसी थीम’ पर आधारित थी जिसमें घर के चार सदस्यों को दूसरे घर में जाकर कठिन टास्क पूरे करने होते थे. 

सुल्तानी अखाड़ा का ट्विस्ट 

इस सीजन के प्रीमियर की रात “सुल्तानी अखाड़ा” नाम से एक नया सेगमेंट पेश किया गया. इस सेगमेंट में, दो घरवाले सलमान खान के साथ “वीकेंड का वॉर” के दौरान टास्क में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं. प्रतियोगिता में दो राउंड होते हैं. पहले राउंड में दोनों घरवालों के बीच बहस होती है, जबकि दुसरे राउंड में हल्की कुश्ती की प्रतियोगिता होती है. दोनों राउंड में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले घरवाले को विजेता घोषित किया जाता है.

बिग बॉस 11 में आये खूब मेहमान 

बिग बॉस सीजन 11 में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी मेहमान के तौर पर आये. ज्यादातर सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आये थे. इसमें प्रीमियर पर जुड़वां 2 मूवी की स्टार कास्ट आयी थी. इसके बाद भी अलग-अलग एपिसोड्स पर अलग-अलग गेस्ट्स आते रहे, जिसमें गोलमाल अगेन की स्टार कास्ट, फिरंगी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा, पद्मावत के प्रचार के लिए दीपिका पादुकोण आदि प्रमुख थे.

बिग बॉस सीजन 11 की विजेता और कंटेस्टेंट 

सीजन 11 में मूल रूप से 18 कंटेस्टेंट आये थे और गायिका ढिंचैक पूजा की एंट्री वाइल्ड कार्ड से हुई थी. इस शो की विजेता भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे थीं, जबकि अभिनेत्री हिना खान रनर अप थीं. शिल्पा शिंदे ने 44 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती थी.

MORE NEWS