India News (इंडिया न्यूज़), Keith And Rochelle Announces Pregnancy, दिल्ली: बिग बॉस फेम रोशेल राव जल्द ही अपने घर खुशी का स्वागत करने वाली है। बता दें की सोशल मीडिया पर रोशंल और उनके पति कीथ ने जल्द माता पिता बनने की खबर को फैंस के साथ साझा किया है।
बता दें कि कीथ सिकेरा और रोशेल राव जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। वही फैंस को कपल ने हाल ही में खुशखबरी दी है। साथ ही तस्वीरें भी शेयर की है।
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर काम करने वाली रोशेल राव मां बनने वाली हैं। वह बिग बॉस फेम एक्टर और हस्बैंड कीथ सिकेरा संग रोशेल ने काफी खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है।
वही स्पेशल मोमेंट को कैमरा में कैद करते हुए कपल ने बेबी बम की तस्वीरें भी शेयर की थी।
तस्वीरों में रोशेल किसी परी से कम नहीं लग रही है। साथ ही कीथ सिकेरा ने भी पत्नि की साथ ड्रेस से मैच करते हुए शर्ट पहनी है। जिसमें कपल काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
तस्वीरों के साथ अनाउंसमेंट करते हुए कपल ने माता-पिता बनने की जानकारी देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट को शेयर किया।
पोस्ट में लिखा, ‘जी हां आपने बिलकुल सही गेस किया हम माता पिता बनने वाले हैं, दो छोटे छोटे हाथ छोटे छोटे पैर बेटी हो या बेटा हमें उससे जल्दी मिलना है’
बता दे कि कीथ और रोसेल ने इस खास मौके पर अपने फैंस को कहा कि जहां भी है उनकी दुआओं से बेहतर खुशी उनको कोई और नहीं दे सकता और इस खुशी के लिए कपल फैंस को थैंक यू कहते नजर आया।
ये भी पढ़े: शोएब और सानिया का हुआ तलाक? क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा बदलाव
India News (इंडिया न्यूज), Pappu Yadav: बिहार के कटिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द…
India News (इंडिया न्यूज़),Kannauj Railway Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन बिल्डिंग…
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के…
Who Is Next Canada PM: कनाडा की भारतीय मूल की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly News: राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से…
Pakistan Army 10 Soldiers Kidnapped: तालिबान से पंगा लेकर मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी सेना के…