Where is Bigg Boss 10 Winner: सालमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का सीजन 10 काफी चर्चा में रहा था, क्योंकि इस सीजन में आम जनता के लोगों को भी खेलने का मौका दिया गया था. इस सीजन में हरियाणा के एक कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था मनवीर गुर्जर था, शो में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस लोग काफी ज्यादा पसंद आई थी. यही वजह है कि बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर बने थे. इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद मनवीर गुर्जर इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. आज के समय में मनवीर गुर्जर कहा है ? आइये जानते हैं यहां
इंडस्ट्री से कहा गायब है बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर
बिग बॉस के सीजन 10 में मनवीर गुर्जर ने अपने पैशन और ईमानदारी से करोड़ों लोगों का दिल जीते था. वह आम जनता में से सबसे पावरफुल कंटेस्टेंट में से एक थे, इसी वजह से वो बिग बॉस सीजन 10 के विनर बने थे. बिग बॉस जीतने के कुछ सालों तक मनवीर खूब लाइमलाइट में बने रहे. वह खतरों के खिलाड़ी में नजर आए इसके अलावा मनवीर को इंडस्ट्री की पार्टियों में भी देखा जा चुका है. लेकिन वो आज के समय में शोबिज लाइफ से दूर हो गए हैं और टीवी इंडस्ट्री से बिल्कुल कट चुके हैं. मनवीर गुर्जर अब खेतो में काम करते हैं और अपना डेयरी फार्म चलाते.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है खासकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर, जहाँ वह अपनी लाइफस्टाइल, फिटनेस, बिजनेस (डेयरी फार्म), और सामाजिक मुद्दों (जैसे मजदूर) पर अपनी राय रखते हैं, हालांकि वे पहले जितने ज्यादा टीवी पर नहीं दिखते क्योंकि वह अपनी पारिवारिक बिजनेस में व्यस्त हैं. बिग बॉस 10 जीतने के बाद मनवीर गुर्जर विवादों में घिर गए थे.
क्या है मनवीर गुर्जर से जुड़ा विवाद
बता दें कि बिग बॉस 10 जीतने के बाद मनवीर गुर्जर विवादों में घिर गए थे, उनकी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शो में मनवीर गुर्जर ने कहा था कि वो सिंगल हैस लेकिन बाद में वायरल हुए उनके शादी के वीडियों ने हर जगह तहलका मचा दिया था. शुरुआत में मनवीर ने इन खबर का खंडन किया, लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें मजबूरन यह शादी करनी पड़ी थी और इसलिए शादी के तुरंत बाद ही उन्होंने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था.