ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bigg Boss 15 Update राकेश बापट के बाद अब शमिता शेट्टी ने छोड़ा घर!

Bigg Boss 15 Update राकेश बापट के बाद अब शमिता शेट्टी ने छोड़ा घर!

BY: Prachi • LAST UPDATED : November 14, 2021, 5:32 pm IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 15 Update राकेश बापट के बाद अब शमिता शेट्टी ने छोड़ा घर!

Shamita Shetty

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 Update : पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा बनने की हर किसी की चाह रहती है, लेकिन इस बार बिग बॉस-15 (Bigg Boss 15) का हिस्सा बने कुछ कंटेस्टेंट इस शो को छोड़ते जा रहे हैं। एक्टर राकेश बापट और सिंगर अफसाना खान के बाद अब अभिनेत्री शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने भी बिग बॉस का घर छोड़ दिया है। खबरों के मुताबिक शमिता शेट्टी ने मेडिकल समस्याओं के कारण बिग बॉस का घर छोड़ा है।

हालांकि अभी शो के प्रसारणकर्ता कलर्स ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन शमिता शेट्टी के फेंस इस खबर से नाराज हैं। शमिता के फैंस शो में राकेश बापट (Raqesh Bapat) के साथ उनकी रिलेशनशिप के मजे ले रहे थे, लेकिन राकेश बापट भी मेडिकल कारणों से शो छोड़कर जा चुके हैं। खबर ये है कि शमिता भले की फिलहाल मेडिकल कारणों से बिग बॉस-15 का घर छोड़ रही हैं, लेकिन वह मंगलवार और बुधवार को दोबारा घर में एंट्री लेंगी।

(Bigg Boss 15 Update) वर्तमान में राकेश बापट अस्पताल में हैं

बता दें कि राकेश बापट को 8 नवंबर को दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें फिल्मसिटी स्थित बिग बॉस के घर से बाहर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में राकेश बापट अस्पताल में हैं। आधिकारिक तौर पर पक्की खबर ये है कि राकेश बापट अब दोबारा शो में नहीं लौटेंगे। जबकि पहले कहा जा रहा था कि ठीक होने के बाद राकेश दोबारा शो में वापसी करेंगे, लेकिन खबरों के अनुसार उनके डॉक्टरों ने उन्हें दोबारा शो में न लौटने की सलाह दी है। दरअसल बिग बॉस 15 इस बार अपने प्रतिभागियों के घर छोड़ने की वजह से मुसीबतों का सामना कर रहा है।

हाल ही में सिंगर अफसाना खान को भी बात बिगड़ने के बाद घर छोड़ने को कहा गया था। अफसाना ने अपने दोस्त राजीव अदतिया पर गलत तरीके से छूने और वॉशरूम में घुसने का आरोप लगाया था, जिससे घर में बखेड़ा खड़ा हो गया था, इसके बाद अफसाना को घर छोड़ने को कहा गया था। अफसाना ने राजीप पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी थी। जब जय भानुशाली और उमर रियाज ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने चाकू पकड़ लिया और मरने की धमकी दी। इसके बाद उन्हें बिग बॉस के कन्फेशन रूम में बुलाया गया और उनसे तुरंत घर छोड़ने को कहा गया।

Tags:

bigg boss 15Bigg Boss 15 UpdateRaqesh BapatShamita Shetty

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT