Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने किसे हराकर जीता था बिग बॉस-15? कितने मिले थे पैसे? यहां जानें फुल डिटेल

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने किसे हराकर जीता था बिग बॉस-15? कितने मिले थे पैसे? यहां जानें फुल डिटेल

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का खिताब जीता और 40 लाख रुपये नकद हासिल किए थे. इसमें प्रतीक सहजपाल रहे फर्स्ट रनर-अप रहे थे. इसी शो में तेजस्वी प्रकाश को राज कुंद्रा से प्यार हुआ था.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 25, 2025 20:27:06 IST

Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस-19 की विजेता टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बनीं. विजेता की घोषणा शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान ने की थी. उन्होंने प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को हराकर चमचमाती ट्रॉफी और 40 लाख रुपये नकद पुरस्कार जीता. तेजस्वी प्रकाश को स्वरागिनी (Swargini) और नागिन-6 (Naagin 6) जैसे शो के लिए जाना जाता है. शो के दौरान ही प्रकाश को करण कुंद्रा से प्यार हो गया और यह जोड़ी दर्शकों की चहेती बन गई. ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण,  अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुवेर्दी और धैर्य करवा के साथ अपनी आगामी फिल्म “गहराइयां” का प्रचार करती नजर आईं थी. इसी तरह फिनाले में गौहर खान, उर्वशी ढोलकिया, गौतम गुलाटी, रूबीना दिलैक और श्वेता तिवारी सहित पूर्व बिग बॉस विजेता भी शामिल हुए.

कौन-कौन थे सीजन के टॉप 4 में

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ने पूरे शो में अच्छा खेला. इस सीजन के टॉप 4 में करण कुंद्रा और निशांत भट्ट ने अपनी जगह बनाई थी. सलमान खान ने शर्त रखी थी, इसलिए निशांत ने ऑप्शन में दिए गए 10 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था. करण कुंद्रा फिनाले के टॉप 2 में जगह नहीं बना पाए और कम वोट के चलते बाहर हो गए. उधर, करण कुंद्रा के बाहर होते ही शो के एक्स कंटेस्टेंट और उनके दोस्त उमर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर तारीफ की. शो में सहजपाल दूसरे स्थान पर रहे, जबकि तेजस्वी प्रकाश के ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर करण कुंद्रा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं. अभिनेत्री शमिता शेट्टी चौथे स्थान पर रहीं, रोचक यह रहा कि कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने फाइनल की दौड़ से बाहर होने का विकल्प चुना और 10 लाख रुपये लेकर पांचवें स्थान पर रहे.

सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया गया याद

विनर तो तेजस्वी प्रकाश बनीं, लेकिन इस शो में चर्चा में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला भी रहे. ग्रैंड फिनाले में विनर तेजस्वी प्रकाश और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल ने डांस परफॉर्मेंस के जरिए टिब्यूट दिया था. कुल मिलाकर इस परफॉर्मेंस के जरिए शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ अपनी सीजन 13 को याद किया गया. शहनाज की परफॉर्मेंस ने सबको भावुक कर दिया था. 

बिग बॉस-15 में ही तेजस्वी का नाम तय हुआ नागिन-6 के लिए 

नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस का एलान बिग बॉस के मंच से किया गया था. नागिन-6 शो और उसकी लीड एक्ट्रेस का भी अनाउंसमेंट इसी शो में किया गया था. इस शो में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ही नागिन के किरदार में नजर आईं. शो को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था.  

MORE NEWS