Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘बिग बॉस 16’ फेम अभिनेता शिव ठाकरे ने रचाई शादी? मंडप में चेहरा छुपाती दिखी दुल्हन, जानिए आखिर क्या है सच

‘बिग बॉस 16’ फेम अभिनेता शिव ठाकरे ने रचाई शादी? मंडप में चेहरा छुपाती दिखी दुल्हन, जानिए आखिर क्या है सच

Shiv Thakare: 'बिग बॉस 16' फेम अभिनेता शिव ठाकरे की शादी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जानिए क्या है पूरा सच.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 13, 2026 18:42:56 IST

Shiv Thakare Wedding Fact Check: बीते दिन मंगलवार को ‘बिग बॉस 16’ से चर्चित अभिनेता शिव ठाकरे ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की. इसमें वह शादी के मंडप में किसी लड़की संग खड़े नजर आ रहे हैं और उस लड़की ने मुंह छुपाए रखा है. क्या एक्टर ने छुपकर की शादी? इस तस्वीर के वायरल होते ही चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. चलिए जानते हैं कि क्या है इस तस्वीर का असली सच. 

क्या है अभिनेता का पोस्ट ?

अभिनेता शिव ठाकरे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वो दूल्हे के रूप में मंडप में खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुलाबी रंग की धोती पहनी है और माथे पर धागा बांधा हुआ है. तस्वीर में उनके साथ खड़ी लड़की, जो दुल्हन के रूप में है, उसका चेहरा नहीं दिख रहा है. फोटो में दिख रही लड़की, उनके पीछे खड़ी है और अभिनेता का हाथ पकड़े हुए है. साथ ही उसने मेहंदी रंग की साड़ी पहन रखी है. आपको बताते चलें कि ये शादी मराठी रीति-रिवाज को दिखा रहा है. तस्वीर में एक्टर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक्टर ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि आखिरकार. इसके साथ ही उन्होंने लाल दिल वाला इमोजी भी बनाया है. 

क्या सच में हुई शादी?

अभिनेता ने अपनी शादी की तस्वीरों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन कॉमेंट्स में लोग एक्टर को बधाइयां दे रहे हैं. इसके साथ ही कुछ लोग कह रहे हैं कि ये अभिनेता की कोई आगामी फिल्म या प्रोजेक्ट का सीन हो सकता है. हालांकि आज यानी कि 13 जनवरी को अभिनेता ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो फेरे लेते दिख रहे हैं. साथ ही लिखा कि पहले दिन का शूट खत्म. यानी कि ये साफ हो गया है कि ये उनकी आगामी प्रोजेक्ट का सीन था. 

एक नजर शिव ठाकरे के करियर पर

शिव ठाकरे ने भारतीय मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ‘रोडिज’ से प्रसिद्धि पाने और बिग बॉस मराठी जीतने के बाद, उन्होंने बिग बॉस के हिंदी संस्करण में भी भाग लिया. शिव ठाकरे ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा’ में अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं.

MORE NEWS

मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स