संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Jain Reacts on Ankita Lokhande Pregnancy: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ (Bigg Boss 17) काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इसके साथ ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गईं हैं। बता दें कि अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की बात शेयर करने की कोशिश की। अंकिता विक्की को ये कहना चाहती थीं कि उन्हें लगता है कि शायद वो प्रेग्नेंट हो सकती हैं, लेकिन विक्की का रिएक्शन काफी अजीब था। अंकिता ने विक्की को ये भी बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब है और उन्हें बिग बॉस के घर में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ के घर से कई बार अंकिता और विक्की के झगड़ों को लेकर कई खबरे सामने आईं। कई बार विक्की उनके साथ इस घर में वक्त भी नहीं बिताते, जिसकों लेकर अकिंता काफी परेशान भी दिखीं। इसके बाद अब अंकिता लोखंडे अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में आ गईं हैं। इस दौरान का वीडियो सामने आया है। विक्की जैन से अंकिता लोखंडे ने कहा, “बिग बॉस के घर में मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है, मेरी तबीयत भी बिगड़ गई है। मुझे मेरे पीरियड्स भी नहीं आ रहे हैं।”
अंकिता को रोकते हुए विक्की आगे कहा, “आपने मुझे कहा था कि आपके कल ही पीरियड आ गए हैं।” विक्की की ये बात सुनकर अंकिता और गुस्सा हो गईं। उन्होंने कहा, “तुम ये क्या बात कर रहे हो, मैंने कहा था कि मुझे पीरियड नहीं आ रहे हैं। मैं काफी परेशान हूं, मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है।”
Vicky Bhaiya Control Control 🤧🤣🤧🤣#VickyJain #VickyBhaiya #AnkitaLokhande#BB17 #BiggBoss #BiggBoss17 https://t.co/lSQ8lnpFIn
— 𝐂𝐨𝐨𝐋 𝐁𝐨𝐘 🏳️ (@C00L__BoY) November 15, 2023
इसके आगे अंकिता लोखंडे ने बताया कि बिग बॉस के घर में उनका ब्लड टेस्ट भी हुआ है और उनका यूरिन टेस्ट भी की गई है, प्रेग्नेंसी टेस्ट के रिपोर्ट अभी बाकी हैं, वो जानना चाहती हैं कि उनके पेट में क्या है। दरअसल, सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस बात पर विक्की खुश हो जाए। लेकिन विक्की की तरफ इस तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया। उन्होंने अंकिता को शांत करने की कोशिश की। लेकिन अंकिता काफी समय तक ये बात कहती रही कि वो अब घर जाना चाहती हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.