India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, Ankita Lokhande and Vicky Jain: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की मां वंदना लोखंडे आगामी एपिसोड में से एक में घर में प्रवेश करती नजर आएंगी। अभिनेता और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) को यह समझाने का प्रयास करेंगी कि वो कहां गलत हो रहें हैं। अंकिता और विक्की ने शो की शुरुआत के कुछ दिनों बाद घर में लड़ना शुरू कर दिया। अब अक्सर अपनी नियमित बहस के दौरान तलाक के विषय को उठाते हैं। प्रोमो में अंकिता की मां को जोड़े के साथ ज्ञान के कुछ शब्द शेयर करते हुए दिखाया गया है, लेकिन अंकिता को शायद ही कोई सुराग मिला।
अंकिता की माँ ने अंकिता और विक्की को कही ये बात
आपको बता दें कि प्रोमो की शुरुआत वंदना लोखंडे के शो में प्रवेश करने और अंकिता को गले लगाने के साथ होती है। मां-बेटी लंबे समय बाद एक-दूसरे से मिलने पर फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वंदना अंकिता और विक्की को बैठाती है और कहती है, “सब जगा कैमरे लगे हैं, तुम लोग जैसे हो उससे नहीं दिख रहे हो मुझे। बहुत ज्यादा हो रहा है और समझो थोड़ा। घर में सब लोग का है टाइम (मेंटल) स्टेटस है ना, मैं नहीं कह सकती। मतलब मुझे मालूम है कि 2 दिन से रात को नीद नहीं आरी मेरे को। दुनिया माज़क कर रही है क्या, समझों तुम, हर जगह कैमरे हैं। आप अपने असली रूप में सामने नहीं आ रहें हैं। यह अब बहुत अधिक हो रहा है, समझने की कोशिश करो। मैं बता नहीं सकती कि घर में लोगों की मानसिक स्थिति क्या है। मैं दो दिन से सो नहीं पाई हूं। दुनिया आपका मजाक उड़ा रही है। समझने की कोशिश करो।”
अंकिता की मां ने कपल को दी ये सलाह
अंकिता और विक्की को सलाह देते हुए वंदना लोखंडे ने कहा, “शब्दो का चायन ऐसे करो की वो टीवी पे जब जाए बाहर, तो तुम्हारे अपने लोग देखे तो उसे ऐसा नहीं समझा कि ये क्या बोल रही है। वो उसका खेल खेल रहा है, उसे खेलने दे। तू भी तेरा खेल, लेकिन दो नहीं समाजदारी से खेलो। तुम दोनो एक दूसरे के दुश्मन थोडी हो, तुम दोनो तो एक-दूसरे के लिए हो, जिंदगी निकलनी है यार। अपने शब्दों को इस तरह से चुनें कि घर के बाहर आपके लोग चौंक न जाएं। विक्की को अपना खेल खेलने दो, तुम अपना खेल खेलो। लेकिन आप दोनों, समझदारी से खेलो। आप दोनों दुश्मन नहीं हैं, आपको अपना जीवन एक साथ बिताना होगा।”
जैसे ही अंकिता की मां ने दोनों के बीच सभी गलतफहमियों और तीखी बहस पर संकेत देने की कोशिश की, अंकिता ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। विक्की ने बीच में टोकते हुए अंकिता से कहा कि उसे भी जिंदगी में सुधार की जरूरत है और उसे सुनना चाहिए कि उसकी मां क्या कह रही है।
प्रोमो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के घर से बेघर होने के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अब घर में एकमात्र विवाहित जोड़े हैं। जैसे ही ये इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर किया गया, एक यूजर ने लिखा, ‘अब तक का सबसे विषाक्त आत्मा अंकिता है!! बस!! अपनी ही माँ की बात समझ में नहीं आ रही। सबसे अच्छा इंसान।’ विक्की की ओर इशारा करते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दयनीय स्थिति, माँ अपने दामाद को उसके व्यवहार में सुधार करने के लिए भी नहीं कह सकती।’
Read Also:
- Neetu Kapoor ने पोती Raha को लेकर कही चौकाने वाली ये बात, नेटिजंस ने दिया ‘टॉक्सिक’ सास का टैग । Neetu Kapoor said this shocking thing about granddaughter Raha, netizens gave the tag of ‘toxic’ mother-in-law (indianews.in)
- Sanjay Dutt ने सुनील दत्त और मां नरगिस की आत्मा की शांति के लिए किया पिंडदान, भोलेनाथ के लगाए जयकारे । Sanjay Dutt did pind daan for the peace of Sunil Dutt and mother Nargis, chanted Bholenath (indianews.in)
- Agastya Nanda ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, रूमर्ड गर्लफ्रेंड Suhana Khan और गौरी खान ने किया वेलकम । Agastya Nanda made her Instagram debut, rumoured girlfriends Suhana Khan and Gauri Khan welcomed (indianews.in)