India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Anurag Dobhal: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का फेमस शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों खूब चर्चा बटौर रहा है। ये शो अपने फिनाले के नजदीक आ रहा है। अब ऐसे में फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) को शो से आउट कर दिया गया है। बता दें कि अनुराग को फैंस के वोटों के आधार पर नहीं बल्कि, घरवालों के वोटों के आधार पर शो से बाहर किया गया था। इसके बाद से ही अनुराग बिग बॉस मेकर्स पर भड़के हुए हैं। इस बीच बाबू भैया ने एक वीडियो शेयर कर बिग बॉस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अनुराग ने लगाए बिग बॉस मेकर्स पर गंभीर आरोप

आपको बता दें कि अनुराग डोभाल ने एक व्लॉग शेयर किया है। इस व्लॉग में उन्होंने सलमान खान के शो पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसे सुनके फैंस के भी होश उड़ गए है। इस व्लॉग में उन्होंने उनके साथ हुए बुरे बर्ताव और टॉर्चर को लेकर खुलासा किया है। अनुराग ने अपने इस व्लॉग में बताया कि इस शो से बाहर आने के बाद भी मेकर्स ने उन्हें 2 दिन तक होटल के कमरे में उनकी फैमिली से कॉन्टैक्ट नहीं बनाने दिया है।

व्लॉग में बाबू भैया ने कहा, “जब मैं बाहर आ रहा था तब मेरे दिमाग में एक ही बात चल रही थी बाहर क्या हो रहा होगा। मुझे बाहर के बारे में कुछ नहीं पता था। शो से बाहर लाने के बाद मुझे होटल में रखा गया था जहां दो दिनों तक मुझे मेरे घरवालों से बात तक नहीं करने दी। शो खत्म हो गया था लेकिन मुझे ऐसा लग रहा था कि यार ये मुझे कितना टॉर्चर कर रहे हैं। मैं कीन महीने एक ऐसी जगह पर बिताकर आया था जहां मेरी दुनिया से कोई कॉन्टेक्ट नहीं था।”

होटल के कमरे में आया था सुसाइड का ख्याल

अनुराग ने वीडियो में आगे कहा, “मैं जब होटल में था तो उन दो दिनों नें मेरे दिमाग में सुसाइड तक का ख्याल आया था। मैं यहीं सोच रहा था कि आखिर मैंने ऐसा क्या कर दिया है जो मैं ये सजा भुगत रहा हूं। लेकिन भगवान जी ने मुझे थोड़ी सद्बबुद्धि की और मैंने होटल के कमरे में कोई गलत कदम नहीं उठाया। इतने लंबे समय के बाद जब मैं बाहर आया उसके बाद भी उन्होंने मुझे मेरी फैमिली से मिलने नहीं दिया।” बता दें कि, अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अनुराग थोड़े इमोशनल भी नजर आए।

 

Read Also: