संबंधित खबरें
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
मनहूस कहकर बॉलीवुड ने इस हसीना का छोड़ा था हाथ, आज गूगल में हेड बनकर करोड़ों कमा रही है ये एक्ट्रेस
India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Dobhal Bigg Boss 17: हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने शो से बाहर जाने की इच्छा जताई है। बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में अनुराग डोभाल ने बिग बॉस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शो में कहा कि बिग बॉस कुछ लोगों का फेवर करते हैं।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ में अनुराग डोभाल और खानजादी बिग बॉस को लेकर बात करते नजर आए। खानजादी अनुराग से कहती है कि तुम्हें तो सलमान खान और बिग बॉस का सपोर्ट भी मिला है। इस बात पर अनुराग हंसते हुए कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। घर में सभी कंटेस्टेंट्स के सामने बिग बॉस पर चिल्ला कर कहते है, “मुझे यहां से जाने दो मैं दो करोड़ देने के लिए तैयार हूं।” इस बात पर बाकी लोग हंसने लगते हैं।
अनुराग की इस हरकत पर बिग बॉस गुस्सा हो जाते हैं और उन्हें सजा भी देते हैं। अनुराग बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप लगाते हैं। खानजादी और अनुराग दोनों ही घर से बाहर जाने के लिए बार-बार बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते हैं।
‘बिग बॉस 17′ में अनुराग डोभाल एक बार फिर से नया ड्रामा करना शुरू कर देते हैं। बाबू भैया कहते हैं, “भाड़ में गया शो, मैं पैसे तो फिर भी कमा लूंगा, लेकिन वो लोग नहीं कमा पाऊंगा, जिनकी वजह से मैं बिग बॉस के घर में हूं।” अनुराग बार-बार कहते हैं, “बिग बॉस घर का दरवाजा खोल दो, मैं खुद की मर्जी से ये घर छोड़ना चाहता हूं। भाड़ में गया ये शो मेरा हो गया इस शो में अब और नहीं।”
Anurag Dobhal says, Bhad mein gaya Bigg Boss, bhad mein gaya show. BroSena mere liye sab kuch hain….I want to take Voluntarily exit" #BiggBoss17 https://t.co/Dtko4MDSj7
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 27, 2023
लेटेस्ट प्रोमो में, निर्माताओं ने अनुराग डोभाल को लगातार शिकायत करने के लिए धमकी दी और उन्हें ‘रोने वाला बच्चा’ कहा। डोभाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अंकिता जी के कॉन्ट्रैक्ट में भी लिखा है कि वो निंद ले सकती हैं, पक्षपात है भाई। उन्हें ट्रॉफी दे दो यार, मुझे तो घर ही भेज दो।”
इसके बाद बिग बॉस कहते हैं, “अनुराग बाबा, ये जो आप यहां-वहां जा कर, मौहौले वाले के कान भरने में लगे हुए हैं, आप करिये आपका रोना-धोना, सामने से भी मेरा वार जरूर आएगा। तैयार रहेगा।”
Bigg Boss hai Anurag ke action se upset. Can you guess what will be the consequences? 👁️
Dekhiye #BiggBoss17, Mon-Fri 10PM & Sat-Sun 9:30PM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/pUbL5O4p6T
— ColorsTV (@ColorsTV) November 27, 2023
अनुराग डोभाल को जवाब देते हुए बिग बॉस ने उन्हें कहा, “हमने आपके परिवार और ब्रोसेना को भी शो में बुलाया था, लेकिन उन्होंने खुद आने से मना कर दिया।” इस पर अब अनुराग के भाई अतुल डोभाल ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिग बॉस को लेकर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं और खुलकर अनुराग को सपोर्ट किया है।
अतुल डोभाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, “उन्होंने हमें फोन किया और कहा कि अनुराग से डायरेक्ट बात नहीं होगी, आप आना ब्रो सेना के साथ और बिग बॉस से सवाल करना। ये सब इसलिए ताकि वो ब्रो सेना का मजाक बना सकें। हम इतने बेवकूफ नहीं हैं कि आपके जाल में फंस जाएं। मैंने बोला था कि अनुराग से डायरेक्ट बात करवाओ। मैं तब आऊंगा, लेकिन सिर्फ बिग बॉस से बात करनी है तो नहीं आऊंगा। मुझे अपने भाई से बात करनी है। बस और कितना गिरोगे भाई किसी को टारगेट किस लेवल तक कर सकते हो।”
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.