India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के घर के अंदर की हलचल हर गुजरते दिन के साथ बदल रही है। पहले वीकेंड का वार एपिसोड ने इसमें कुछ नए लोगो ने दस्तक दी हैं। वो और कोई नहीं कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ थे। दोनों अपनी फिल्म गणपथ के प्रमोशन के चलते शो में नजर आए थे। इंस्टाग्राम पर मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में टाइगर श्रॉफ, सलमान और कृति से घर में प्रवेश करने से पहले उन्हें डेमो देने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। कुछ सेकेंड बाद कृति अपने हाथों से कुछ इशारे कर रही हैं।
इस पर सलमान खान पूछते हैं, “ये क्या कर रही हो ।” जिसके जवाब में कृति कहती हैं “क्या आप देख नहीं सकते कि मैं चाय बना रही हूं।” परेशान दिख रहे सलमान कहते हैं, मैंने अभी एक सवाल पूछा है। आप सरल उत्तर दे सकते हैं। ये सही नहीं है ना।” रुको, और भी बहुत कुछ है। सलमान की बात सुनकर एक्ट्रेस कहती हैं, ‘आप मेरा ध्यान भटका रहे हैं। मेरा दिमाग़ मत ख़राब करिये।
शो में हुई टाइगर श्रॉफ की एंट्री
इन सब के बीच शो में टाइगर श्रॉफ की एंट्री होती हैं और वो हीरोपंती में जवाब देते हैं। “दोस्तों…दोस्तों। झगड़ा बंद करो. छोटे बच्चे हो क्या?
नेशनल अवार्ड के लिए दीं एक्ट्रेस को बधाई
स्पेशल एपिसोड के दौरान सलमान खान ने कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई भी दी। उन्होंने मिमी में अपनी किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता। सलमान कहते नजर आ रहे हैं, “आपको राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, हमें जश्न मनाना चाहिए।” जिसके बाद सलमान ने कृति और टाइगर श्रॉफ के साथ परम सुंदर की धुन पर डांस भी किया।
ये भी पढ़े-
- Durga Ashtami: बॉलीवुड के इन सितारों ने कुछ इस तरह मनाई दुर्गा अष्टमी, देखे तस्वीरें
- The Girlfriend Title First Look: द गर्लफ्रेंड का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, रश्मिका को इस अंदाज में देख घबराए फैंस
- Pinkie Roshan Birthday: जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने मां पर लिखा इमोशनल पोस्ट, पिता भी नहीं रहे पिछे