India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bigg Boss 17 : कलर्स टीवी का फेमस शो बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब लाइमलाइट में बना हुआ है। वहीं सभी का ध्यान खींच रही हैं एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस के घर में खूब तहलका मचा रही है। वह हमेशा किसी ना किसी का ध्यान खींचने की कोशिश करती रहती हैं और हर बात को पर्सनल ले जाती हैं। इसी वजह से उनका रोना-पीटना भी घर में खूब चलता रहता है। लेकिन बिग बॉस 17 के अभी तक के एपिसोड देखकर जो बात प्रमुखता से सामने आती है, वह मन्नारा चोपड़ा का लगातार अंकिता लोखंडे को निशाना बनाना। अंकिता लोखंडे टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों में कामन कर चुकी है। फिर घर के अंदर वह पूरे स्वैग और स्टाइल के साथ रहती हैं। बिग बॉस में वह पति विक्की जैन के साथ आई हैं। वहीं अंकिता को लेकर मन्नारा किसी ना किसी बहाने से उन्हें निशाना बनाने की कोशिश करती रहती हैं।

अंकिता और मन्नारा के बीच हुई भयंकर लड़ाई

अब एक बार फिर से दोनों बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिलती है। बता दें अंकिता कुछ कह देती हैं तो वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं। उनका यह पैटर्न बिग बॉस हाउस में पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है। इस तरह उनको बिग बॉस हाउस की ‘क्राई बेबी’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा। जबकि खानजादी भी मन्नारा को समझाते हुए नजर आईं कि अंकिता का मतलब कुछ ऐसा नीचा दिखाना नहीं था, उन्होंने बस नॉर्मल तरीके से ही बेबी बच्चा कहा है।

मन्नारा ने गुस्से में अंकिता को कही ये बात

बिग बॉस के घर में अंकिता के बेबी-बच्चा बुलाने पर मन्नारा चोपड़ा गुस्से में गईं और उन्होंने अंकिता को लेकर कहा कि तुम उम्र में बड़ी होगीं लेकिन मैं बच्ची बिल्कुल भी नहीं हूं, खुद को तुम समझती क्या हो मैंने तुमसे ज्यादा फिल्में की है, मैं इस घर में तुम्हारी तरह पति लेकर नहीं आई हूं और मैं बच्ची नहीं हूं। अंकिता पर भड़कते हुए मन्नारा एक्ट्रेस को गाली देती हैं जिस पर मुनव्वर उन्हें तुरंत बोलते हैं कि इस तरह की भाषा का प्रयोग ना करें। लेकिन फिर भी मन्नारा का गुस्सा शांत नहीं होता।

ये भी पढ़ें – Kangana Ranaut Wedding: जल्द शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत, खुलासा कर कहा- ‘अच्छा होगा अगर…’