India News(इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 17 ड्रामा और ट्विस्ट से भरा हुआ है। शो के सभी नए एपिसोड के साथ एक अलग ही धमाका होता है। वहीं बता दें कि हाल ही में शो के अदंर नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। ऐसे में वीकेंड का वार में ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी ने बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री लें ली है। जिसके बाद से ही बिग बॉस के अदंर एक अलग सी ही रोनक देखने को मिल रही है।

ओरी ने ली बिग ब़स में वाइल्डकार्ड एंट्री

कलर्स चैनल पर आने वाली शो बिग बॉस की एपडेट देते हुए कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो रिलीज किया था। जिसमें सलमान खान ओरी के शो में एंट्री करवा रहे थे। ऐसे में जब ओरी स्टेज पर आए तो उनके पास काफी सारा सामना था। जिसके बाद सलमान खान ओरी का स्वागत करते हुए कहते हैं कि “हम इस शो में सम्मान के साथ भेजते हैं लेकिन आपको हम भेजेंगे इतने सारे सामान के साथ” वहीं इस बात के खत्म होने के बाद सलमान कहते है की पूरी दुनिया जानना चाहती है कि आप क्या काम करते है?

लग्जरी लाइफ सुनकर सलमान को भी आई शर्म

वहीं सलमान के सवाल के बाद ओरी कहते हैं, “पूरी दुनिया ये जानना चाहती है कि मैं क्या काम करता हूं, आपको बता दूं कि मैं बहुत काम करता हूं। मैं सुबह सूरज के साथ उठता हूं और रात को चांद के साथ सोता हूं” वहीं ओरी का जवाब सुनने के बाद सलमान भी खूब हसंते हैं।

जिसके बाद सलमान अगला सवाल पूंछते है की लोग ये भी जानना चाहते है क्या आपको पार्टी में जाने के पैसे मिलते हैं। इस सवाल को सुनने के बाद ओरी कहते है, पैसे नहीं मिलते है बल्कि मेरे मैनेजर को बोलकर लोग मुझे बुलाते है। मैनेजर का नाम सुनने के बाद सलमान हैरान हो जाते है। जिसपर ओरी बताते है कि मेरे पास 5 मैनेजर है।

लाखों का सम्मान लेकर घर में आए ओरी

जैसे की उनके सोशल मीडिया को देखकर पता चलता है कि ओरी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। ऐसे में शो में भी उनको काफी सारा सामान लें जाते हुए देखा गया। वहीं इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में ओरी ने बताया कि उनके पास 9 लाख 80 हज़ार की घड़ी से लेकर डेढ़ लाख के जूते हैं।

 

ये भी पढ़े: