India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17 Mannara Chopra and Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ को तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इतने ही दिनों में बिग बॉस का घर पूरी तरह से अखाड़ा बन गया है। इस शो में अब तक कई कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहा है। शो के हर वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते दिखते हैं। लेकिन इस बार सलमान के फैसले से फैंस काफी भड़के नजर आ रहें हैं। दरअसल, खानजादी और मन्नारा की लड़ाई में सलमान ने जैसे ही मन्नारा को सपोर्ट किया तो इसे देख यूजर्स ने नेपोटिज्म को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया।

मन्नारा ने खानजादी को कही ये बात

शुरुआत में जहां मन्नारा चोपड़ा और खानजादी के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन अब उनके बीच तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है। ऐसे में कब ये दोस्ती दुश्मनी में बदल गई, पता ही नहीं चला। बीते एपिसोड में खानजादी और मन्नारा का भयंकर झगड़ा देखने को मिला है। दरअसल, मन्नारा ने खानजादी को लेकर बेहद गंदा कमेंट कर दिया था। मन्नारा ने कहा था कि कहीं आगे चलकर खानजादी, अभिषेक पर मोलेस्टेशन का इल्जाम न लगा दें। इसी कमेंट के बाद खानजादी और मन्नारा के बीच काफी विवाद हुआ।

इन सबके बीच मुनव्वर ने मन्नारा को समझाने की कोशिश भी की, कि उसने जो बोला है वो बहुत गंदा और गलत है। इसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए, लेकिन यहां बात झगड़े तक पहुंच गई।

मन्नारा के सपोर्ट में आए सलमान पर भड़के यूजर्स

बता दें कि मन्नारा चोपड़ा की इस हरकत के बाद भी सलमान खान ने उन्हें कुछ नहीं और खानजादी की ही क्लास लगा दी। मन्नारा के गलत होने के बाद भी सलमान का उन्हें सपोर्ट करता देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़क गए हैं। सभी यूजर्स ने मन्नारा को नेपो किड का टैग देते हुए सलमान पर अपना गुस्सा निकाल रहें है।

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सलमान खान ने जिस तरह से मन्नारा की खानजादी को कहीं बातों को इग्नोर किया वो नेपोटिज्म दिखा रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यहां पर सलमान खान की लाडली मन्नारा की पूरी गलती थी, लेकिन सवाल खानजादी से किया गया।’

 

Read Also: