ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Bigg Boss 17: सलमान के भाईयों ने कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, इस तरह किया रोस्ट

Bigg Boss 17: सलमान के भाईयों ने कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, इस तरह किया रोस्ट

BY: Babli • LAST UPDATED : October 29, 2023, 1:30 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bigg Boss 17: सलमान के भाईयों ने कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, इस तरह किया रोस्ट

Bigg Boss 17

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 के हाल ही रिलीज प्रोमो में, सोहेल खान और अरबाज खान रविवार को प्रतियोगियों को रोस्ट करेंगे। प्रोमो में अरबाज और सोहेल दोनों को एक नोट पढ़ते हुए दिखाया गया है जिसमें उन्हें शो की मेजबानी के बारे में बताया गया है, जबकि सलमान खान एंट्री करते हैं और उन्हें बताते हैं कि वह शुक्रवार और शनिवार को होस्टींग और वे रविवार को रोस्टिंग करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अरबाज और सोहेल करेंगे बिग बॉस होस्ट

अरबाज ने कहा कि नोट में खास तौर पर लिखा हुआ हैं की जब वे शो में काम कर रहे हों तो उन्हें किसी दुसरे चैनल के शो में काम करने की अनुमति नहीं है। “हमने बहुत सारे शो किये हैं ना बाहर के चैनल के लिए?” सोहेल उत्तर देते हुए पूछते है। वह अरबाज से पूछते रहते हैं कि कार्यक्रम में उनकी असली भूमिका क्या है, जिस पर अरबाज जवाब देते हैं कि वे मेजबान हैं। हालाँकि, सलमान उनके पास आते हैं और करते हैं कि अरबाज और सोहेल रविवार को प्रतियोगियों को रोस्ट करेंगे जबकि वह शुक्रवार और शनिवार को मेजबानी करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मनोरंजन के मामले में शो को बताया नंबर वन

इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर बिग बॉस के मंच पर पहुंचे, जहां वे “जस्ट चिल” गाने पर थिरकते दिखाई दिए। अरबाज ने सलमान को बताया कि सोहेल शो में अपनी भूमिका को लेकर अनिश्चित थे। उन्होंने उन्हें बताया कि सलमान ने उन्हें इसलिए बुलाया क्योंकि मनोरंजन के मामले में यह शो “नंबर वन” है। अरबाज आगे कहते हैं, “यह शो भरपूर मनोरंजन प्रदान करता है।” सोहेल कहते हैं, “ये तो कहेंगे ही, इन्हें आपके साथ दबंग 4 करनी है।”

 

ये भी पढ़े-

Tags:

Arbaaz Khanbb17Bigg BossBigg Boss 17Bigg Boss 17 Contestantsbigg boss 17 promoIndia newsIndia News EntertainmentSalman KhanSohail Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT