संबंधित खबरें
अपनी लॉन्ग टाइम बेस्टफ्रेंड संग मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने लिए सात फेरे
कौन होगा इस साल का Bigg Boss विनर, वोटिंग के आंकड़ों से पता चला विनर का नाम, क्या इसके घर जाएगी इस साल की ट्रॉफी?
'नौकरानी के साथ चल रहा था सैफ का अफेयर, बॉयफ्रेंड ने किया हमला…', सैफ अली खान पर ये क्या बोल गया बिग बॉस स्टार, बातें सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका
I Love You! चहल से तलाक की खबरों के बीच किसके लिए उमड़ा धनश्री का प्यार, खुलेआम किया इजहार
'कुछ भी हो जाए, मैं उस औरत की फिल्म को…', Kangna Ranaut की फिल्म 'इमरजेंसी' पर टूटी मुसीबत, कौन नहीं चलने दे रहा फिल्म?
फिल्म इंडस्ट्री को लगी किसकी नजर? सैफ के बाद अब अर्जुन कपूर पहुंचे हॉस्पिटल
India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss 17, दिल्ली: बिग बॉस 17 का फाइनल 28 जनवरी को होने वाला है। फाइनल से पहले शो में कई बॉलीवुड और टीवी सितारे भी शामिल हो चुके हैं। जो कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते और टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में फिल्म मेकर और खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी को भी देखा जाने वाला है। जिसमें वह कंटेस्टेंट्स के साथ इस दौरान मस्ती करते हुए नजर आए और कुछ की क्लास लगाते हुए भी नजर आए। इस सीजन में रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के लिए कंटेस्टेंट्स चुनने निकले हैं।
बता दे कि पिछले सीजन में भी रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में आए थे और उन्होंने शो से एक कंटेस्टेंट को खतरों के खिलाड़ी के लिए चुना था और बिल्कुल उसी तरह इस साल भी उन्होंने बिग बॉस में से एक कंटेस्टेंट को चुनने के लिए एंट्री ली है। जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने अभिषेक कुमार को चुना है और खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए ऑफर दिया है।
डी खबरी द्वारा शेयर की गई X रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने पहले पांच फाइनलिस्ट से शो के अंदर बात की उसके बाद उन्होंने स्टंट भी करवाएं और साथ ही अभिषेक को खतरों के खिलाड़ी में आने का ऑफर भी दिया। आखिर में रोहित ने यह भी कहा कि आप शो से बाहर आने के बाद ही इस पर फैसला लेंगे। Bigg Boss 17
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaruqui, #AbhishekKumar, #MannaraChopra and others face tough questions from #RohitShetty pic.twitter.com/FtQie0yRPl
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 25, 2024
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि वह अपने फेवरेट अभिषेक को एक बार फिर से रियलिटी शो में देखने वाले हैं। जिसमें कई लोगों का कमेंट तो यह आ रहा है कि पहले आप बिग बॉस की और फिर खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी जीत के लाना।
एपिसोड में देखा जा सकता है कि रोहित अभिषंक की क्लास लगा रही है। उन्होंने अभिषेक से कहा विक्टिम कार्ड जो होता है। वह आप खेलते हो यह यहां आकर कुछ भी बोलना ठीक नहीं लग रहा था। एक रिस्पेक्ट का दायरा होता है। वह आप शो में खत्म करते चले गए। एक लड़की पर कभी हाथ मत उठाना ये मर्दानगी वाली बात नहीं है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.