India News (इंडिया न्यूज़ ), Bigg Boss 17 , दिल्ली: हर हफ्ते, बिग बॉस में कुछ ना कुछ नया देखने को मिल ही जाता हैं, शो के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड आयोजित करते हैं जिसमें वह उन कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हैं जो हफ्ते में गलत करते हैं और उन कंटेस्टेंट की तारीफ करते हैं जो सही रास्ते पर हैं। अक्सर खान कंटेस्टेंट की उन रणनीतियों को भी सामने लाते हैं जो गलत तरीके से गेम खेल रहे होते हैं। पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में रवीना टंडन और अब्दु रोज़िक शो में दिखाई दिए थे।

धर्मेंद्र, कृष्णा अभिषेक संग शगुन पांडे लगाएंगे शो में तड़का

इस हफ्ते के वीकेंड के वार एपिसोड शो में मेहमानों की लाइन-अप के साथ काफी मनोरंजक लग रहा है। दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र शो के मंच की शोभा बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। धर्मेंद्र करीब तीन साल से शो में लगातार मेहमान बने हुए हैं। धर्मेंद्र का सलमान खान के साथ भी गहरा रिश्ता है।

पिछले साल भी कृष्णा उस एपिसोड का हिस्सा थे जिसमें धर्मेंद्र मौजूद थे। शो के बाकी मेहमानों में डीजे चेतस, मीका बैंड और हंस राज हंस शामिल होंगे। कलर्स के आगामी शो की कलाकार शगुन पांडे और मेरा बलम थानेदार की श्रुति चौधरी भी अपने शो को प्रमोट करने के लिए शो में नजर आएंगी।

बिग बॉस 17 के इस हफ्ते की खास बातें

इस हफ्ते मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई। दोनों ने अपनी दोस्ती लगभग ख़त्म कर दी। इसी बीच मन्नारा की नजदीकियां ईशा मालविया और समर्थ जुरेल से बढ़ गईं। अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी अच्छे दोस्त बने रहे जबकि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच एक और लड़ाई हुई। एक बातचीत में, अंकिता ने बताया की विक्की ने उसे मारने के लिए उस पर हमला करने की कोशिश की थी। पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने शो में अपने पति से दूरी बनाए रखने का फैसला किया हैं।

 

ये भी पढ़े-