होम / मनोरंजन / CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील

CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 11, 2025, 11:12 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील

Bigg Boss 18

India News (इंडिया न्यूज),  Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इस बीच शो के कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी तगड़ा हो गया है। इस सीजन के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स में अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा शामिल हैं। हालांकि, शो में कुछ और एविक्शन होने बाकी हैं। ऐसे में इन कंटेस्टेंट्स के समर्थक और करीबी उन्हें जीत दिलाने के लिए अपील कर रहे हैं।

CM पेमा खांडू ने चुम दरांग के समर्थन में किया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chum Darang (@chum_darang)

इसी बीच, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुम दरांग के समर्थन में एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की बेटी चुम दरांग की ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 9 में जगह बनाने पर गर्व व्यक्त किया है। पेमा खांडू ने लिखा, “चुम दरांग पासीघाट की रहने वाली हैं और इस रियलिटी शो के टॉप 9 में शामिल हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि चुम को वोट करें ताकि वह जीत सके।”

CM मोहन यादव का श्रमिक महिलाओं को नए साल पर विशेष उपहार, लाड़ली बहना योजना के तहत घोषणा

CM ने दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने चुम दरांग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा से न केवल अरुणाचल प्रदेश, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व भारत का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि चुम की उपलब्धियां और शो में दिखाई गई परिपक्वता से राज्य की प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। चुम दरांग ने पेमा खांडू के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समर्थन से उन्हें और भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने लिखा, “इस समर्थन के लिए मैं दिल से आभारी हूं, और इसे अपनी यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा मानती हूं। ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होगा।

CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, रोजगार से लेकर विकास तक होगा ये सभी काम, यहां जानें पूरा प्लान

Tags:

Bigg Boss 18

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT