Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > Bigg Boss 19 Mistake: बिग बॉस-19 में हो गई इतनी बड़ी गलती! जानकर आप भी पीट लेंगे अपना माथा; सलमान खान भी नहीं पकड़ पाए चूक

Bigg Boss 19 Mistake: बिग बॉस-19 में हो गई इतनी बड़ी गलती! जानकर आप भी पीट लेंगे अपना माथा; सलमान खान भी नहीं पकड़ पाए चूक

Bigg Boss 19 Mistake: सलमान खान को शो इस साल भी काफी चर्चा में रहा. कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर करीब 5 महीने तक चले इस शो में काफी उतार-चढ़ाव और विवाद देखने को मिले.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-25 14:27:34

Bigg Boss 19 Mistake: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस’ इस साल भी काफी चर्चा में रहा. कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाला बिग बॉस-19 करीब 5 महीने (18 सप्ताह) तक चला. इन 5 महीनों तक सभी कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते नजर आए. कभी जायज मुद्दों पर तो कभी बिना वजह के. बिग बॉस-19 में मेकर्स की ओर से कई तरह के बदलाव किए गए थे. इस बार शो पूरी तरह से राजनीति पर आधारित था, जिसमें डेमोक्रेसी का अनूठा तड़का भी देखने को मिला. इस सीजन में कैप्टन की जगह लीडर चुना गया. घर 2 दलों में बंटा रहा और कैप्टन का चुनाव इन दलों के बीच हुए चुनाव के माध्यम से हुआ. बिग बॉस-19 लोकप्रिय हुआ या फ्लॉप? यह बहस का विषय हो सकता है, लेकिन बिग बॉस-19 में एक गलती सबसे ज्यादा हुई और बार-बार हुई. इस गलती को दर्शकों के साथ-साथ सलमान खान और मेकर्स भी नहीं पकड़ पाए.

नहीं गया किसी का भी ध्यान

बिग बॉस-19 में भी हिंदी में बात करने पर जोर दिया गया. बिग बॉस खुद भी विशुद्ध रूप से हिंदी में बोलते नजर आए. यहां तक कि स्पेशल टास्क को विशेष कार्य बोलकर बिग ब़ॉस ने वाहवाही लूटी. इस दौरान एक गलती हुई, जिसे सलमान खान भी नोटिस नहीं कर पाए. दरअसल, बिग बॉस लगातार बोलते नजर आए कि घर की सरकार का फैसला सर माथे पर. यह शब्द यानी ‘सर माथे पर’ बार-बार और गलत बोला गया. हिंदी भाषा विज्ञान के मुताबिक, ‘सर माथे पर’ नहीं ‘सिर माथे पर’ बोला जाता है और लिखा भी यही जाता है. करीब 100 बार बिग बॉस ने अपने संबोधन में यह गलती (सर माथे पर) की. हैरत की बात यह है कि बिग बॉस कंटेस्टेंट, सलमान खान और मेकर्स की टीम में से किसी ने इतनी बड़ी गलती की ओर ध्यान नहीं दिया. 

24 घंटे का चैनल भी हुआ प्रसारित

यहां पर बता दें कि बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त, 2025 को रात साढ़े 10 बजे हुआ. इस बार बिग बॉस टीवी पर कलर्स के साथ-साथ ओटीटी पर जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम हुआ. यह शो ओटीटी पर 9 बजे से प्रसारित हुआ, जब कलर्स टीवी पर साढ़े 10 बजे से देखने को मिला. हालांकि, 24 घंटे को चैनल भी प्रसारित हुआ. हिंदी फिल्मों के दिग्गज एक्टर सलमान खान द्वारा एक बार फिर होस्ट बिग बॉस-19 का यह सीजन “घरवालों की सरकार” थीम के साथ प्रसारित हुआ. 

कौन-कौन रहा बिग बॉस 19 का प्रतिभागी? 

बिग बॉस-19 के कंटेस्टेंट में गौरव खन्ना, अशनूर कौर और अमाल मलिक के अलावा कई दिग्गज शामिल हुए. इनमें फराना भट्ट, प्रणीत मोरे, अभिषेक बजाज, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, तान्या मित्तल, शहबाज, नीलम गिरि, कुनिका, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, ज़ीशान, और मालती चाहर शामिल हुईं. ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि फरहाना भट्ट रनरअप रहीं. 7 दिसंबर 2025 को समाप्त हुआ बिग बॉस शो के विजेता टीवी एक्टर गौरव खन्ना विनर बने. ट्रॉफी के साथ उन्होंने 50 लाख रुपये का कैश प्राइज भी जीता.

MORE NEWS