Live
Search
Home > मनोरंजन > बिग बॉस 19 में हुआ चौंकाने वाला मोड़! ये कंटेस्टेंट बन गया घर का नया कप्तान, फैंस में खुशी की लहर!

बिग बॉस 19 में हुआ चौंकाने वाला मोड़! ये कंटेस्टेंट बन गया घर का नया कप्तान, फैंस में खुशी की लहर!

Bigg Boss 19 Latest Update : बिग बॉस 19 में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक को घर का नया कप्तान बनाया गया है, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. अमाल, जो आमतौर पर ग्लैमर से दूर रहते हैं, शो में अपनी जगह बना चुके हैं और अब अपनी समझदारी और व्यवहार के चलते इस अहम जिम्मेदारी को संभालने के लिए चुने गए हैं.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 11, 2025 15:10:18 IST

Bigg Boss 19 Latest Update : बिग बॉस 19 हर बार की तरह इस बार भी लोगों को चौंकाने और एंटरटेन करने में कामयाब रहा है. इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं फेमस म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक. जब अमाल ने इस रियलिटी शो में एंट्री की थी, तो फैन्स और दर्शक हैरान रह गए थे, क्योंकि वो आमतौर पर ग्लैमर और गॉसिप से दूर ही रहते हैं. लेकिन अब वे न केवल शो में अपनी जगह बना चुके हैं, बल्कि घर के नए कप्तान भी बन गए हैं.

जैसे ही बिग बॉस के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से इस बात की पुष्टि हुई कि अमाल अब घर के कैप्टन बन चुके हैं, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों का तांता लग गया. फैन्स ने इस फैसले का स्वागत किया और लिखा कि अमाल पूरी तरह इस कैप्टेंसी के हकदार हैं. किसी ने लिखा, “अमाल को कप्तान बनते देख बहुत अच्छा लगा”, तो किसी ने कहा, “उन्होंने यह पोजिशन अपने व्यवहार और समझदारी से हासिल की है”.

बॉलीवुड ने अमाल को किया नजरअंदाज

शो में अमाल की जर्नी अब तक काफी इमोशनल और इंस्पायरिंग रही है. बिग बॉस के एक एपिसोड में उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे उन्हें बॉलीवुड में कई बार नजरअंदाज किया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें बड़ी फिल्मों से निकाल दिया गया था और ये सब कुछ कुछ स्टार्स और प्रोड्यूसर्स की वजह से हुआ. अमाल ने कहा था, “20-20 कॉल्स आई हैं, एक स्टार ने प्रोड्यूसर से कहकर मुझे फिल्म से हटा दिया. लेकिन कोई बात नहीं, मैं फिर से हिट दूंगा. ये वही लोग होते हैं जो बाद में खुद ही आकर कहते हैं कि गाना दे दो.”

क्यों बिग बॉस में आए अमाल?

इससे पहले एक इंटरव्यू में अमाल ने कहा था कि लोग उनके म्यूजिक को तो जानते हैं, लेकिन उनकी असली शख्सियत से अनजान हैं. बिग बॉस में आने का मकसद भी यही था कि लोग उन्हें असली रूप में जान सकें – उनकी सोच, उनकी आदतें और उनका नेचर.

अब जब अमाल घर के कप्तान बन चुके हैं, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वे इस नई जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं. क्या वो घर के सदस्यों को एकजुट रख पाएंगे? क्या उनकी लीडरशिप में घर में शांति बनी रहेगी? फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं और अब सबकी निगाहें उन्हीं पर टिकी हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?