Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘मुझे बुरा लगा…’, घर से बाहर होते ही नगमा मिराजकर ने अमाल मलिक पर लगाए गलत आरोप

‘मुझे बुरा लगा…’, घर से बाहर होते ही नगमा मिराजकर ने अमाल मलिक पर लगाए गलत आरोप

Bigg Boss 19 Nagma Mirajkar : 'बिग बॉस 19' से नगमा मिराजकर एविक्ट हुईं. बाहर आकर उन्होंने अमाल मलिक पर गंदा खेल खेलने का आरोप लगाया और आवेज दरबार के शो जीतने की इच्छा जताई.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 17, 2025 20:30:39 IST

Bigg Boss 19 Nagma Mirajkar : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर अब और भी दिलचस्प होता जा रहा है. हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड लोगों के लिए भावनाओं, झगड़ों और चौंकाने वाले एविक्शन से भरपूर रहा. इस बार शो से एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट्स- नगमा मिराजकर और नतालिया जेनोसजेक को बाहर का रास्ता दिखाया गया. होस्ट फराह खान ने पहले नतालिया और फिर नगमा के एविक्शन की घोषणा की.

शो से बाहर आने के बाद नगमा मिराजकर ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपने दिल की बात कही. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि अमाल मलिक ने उन्हें सबसे ज्यादा निराश किया. उनका कहना था- “हमने अमाल को सपोर्ट किया था, लेकिन उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो मुझे बहुत हर्टिंग लगीं. वो शुरुआत में बहुत मीठे थे, लेकिन धीरे-धीरे उनका असली चेहरा सामने आया.” नगमा ने अमाल को शो का “सबसे नकली प्रतियोगी” करार दिया और कहा कि उन्होंने घर के कई सदस्यों के खिलाफ बातें कीं, जिनमें बशीर अली और जीशान कादरी भी शामिल थे. उन्हें ये सब शो के बाद बाहर आकर पता चला, क्योंकि घर के अंदर रहते हुए वो इस सब से अनजान थीं.

नॉमिनेशन पर उठाए सवाल

नगमा का एविक्शन लोगों और खुद उनके लिए भी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि वे एक मजबूत प्रतियोगी मानी जा रही थीं. खास बात ये है कि अभिषेक बजाज की गलती के कारण नगमा नॉमिनेट हुई थीं, जिससे उनके फैन्स को ये फैसला अन्यायपूर्ण लग रहा है. इसने शो की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

आवेज दरबार के लिए जताई जीत की इच्छा

नगमा मिराजकर ने शो से बाहर आने के बाद अपने मंगेतर आवेज दरबार के लिए प्यार और समर्थन जताया और उम्मीद जताई कि वो ‘बिग बॉस 19’ जीतें. उनका कहना है कि आवेज शो में ईमानदारी और मजबूती से खेल रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह फिनाले तक जाएंगे.

अब घर में बचे ये प्रतियोगी

नगमा और नतालिया के बाहर होने के बाद, अब घर में बचे कंटेस्टेंट्स हैं- गौरव खन्ना, प्रवीण मोरे, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी, नेहल चुडासामा, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, बशीर अली, ज़ीशान क़ादरी, मृदुल तिवारी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और शहबाज बादेशा.

 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?