Live
Search
Home > मनोरंजन > Amaal Mallik पर उनकी ही दोस्त ने लगाए भद्दे इल्जाम, बीच टास्क में ही चीख-चीख कर रोने लगी नेहल

Amaal Mallik पर उनकी ही दोस्त ने लगाए भद्दे इल्जाम, बीच टास्क में ही चीख-चीख कर रोने लगी नेहल

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 में एक जबरदस्त कैप्टेंसी टास्क देखने को मिला जहां अमाल मलिक और नेहल चुडासमा के बीच झड़प हुई. दो टीमों के बीच का ये टास्क हाथापाई में बदल गया. इस बीच नेहल रो पड़ीं और आरोप लगाया कि अमाल ने उन्हें मारा. हालांकि कई लोग अमाल का साथ देते हुए भी नजर आए.

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-09-12 08:40:56

 Nehal Chudasama Accused Amaal Mallik: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में जबरदस्त ड्रामा और झड़पें देखने को मिल रही हैं. 24 अगस्त से शुरू हुआ यह शो अब अपने तीसरे हफ्ते में आ गया है. इस दौरान शो में कई बार तीखी बहस देखने को मिली है, और हर गुजरते दिन के साथ घर के अंदर का माहौल बदलता जा रहा हैं. बीते एपिसोड में अमाल मलिक और नेहल चुडासमा (Amaal Mallik and Nehal Chudasama) के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस टास्क के दौरान नेहल ने अपने दोस्त अमाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने उस पर शारीरिक रूप से हमला किया है. 

कैप्टेंसी टास्क में मचा घमासान 

दरअसल बीते एपीसोड में बिग बॉस ने एक नए कैप्टेंसी टास्क की घोषणा की थी. घरवालों को दो टीमों रेड और ब्लू में बांट दिया गया. टास्क के लिए, एक टीम को उन कारणों को बोर्ड पर लिखना था, जिनके कारण दूसरी टीम के सदस्य कप्तान (Captaincy Task) बनने के योग्य नहीं थे. टास्क के मुताबिक, दो खिलाड़ी अपनी टीम का संचालन करते हैं – एक राइटर जो बोर्ड पर अंक लिखता था, और दूसरा डस्टर के रूप में, जिसका काम विरोधियों के लिखे गए कारणों को मिटाना था. पहले राउंड के लिए, टीम रेड में अभिषेक बजाज राइटर और अमाल मलिक डस्टर थे, जबकि टीम ब्लू में नेहल चुडासमा राइटर और बसीर अली डस्टर थे. इस राउंड के लिए अवेज दरबार और नगमा मिराजकर संचालक की भूमिका अदा की. 

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



नेहल ने लगाए अमाल पर आरोप 

 
टास्क शुरू होते ही, बसीर (Baseer Ali) और अभिषेक (Abhishek Bajaj) के बीच हाथापाई हो गई, फिर गुस्से में बसीर ने उसे पूल में फेंक दिया. अमाल ने भी गुस्से में बोर्ड उठाकर पूल में फेंक दिया. जिससे नेहल रोने लगी और उसने अमाल पर उस पर शारीरिक हमला करने का आरोप लगाया. वह फूट-फूट कर रोने लगी, अमाल ने उससे माफी मांगने की कोशिश की लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया. स्थिति देखकर अमाल की आंखों में आंसू आ गए और जीशान (Zeishan Quadri) ने उन्हें संभालने की कोशिश की. उसने जीशान से कहा, “मुझे मेरी कुत्ते की कसम मैंने कुछ नहीं किया. मैंने कुछ गलत टच नहीं किया.” घर के बाकी सदस्यों ने भी उसे दिलासा दिया और भरोसा दिलाया कि उसने नेहल पर हमला नहीं किया है या उसे कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुँचाया है. गौरव, तान्या, ज़ीशा, अवेज़, नगमा, अशनूर, प्रणित, मृदुल सभी उसके साथ खड़े थे.
 
 
 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?