Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19, ट्रॉफी के साथ मिले 50 लाख रुपये; फरहाना बनीं रनरअप

गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19, ट्रॉफी के साथ मिले 50 लाख रुपये; फरहाना बनीं रनरअप

Bigg Boss 19 winner 2025: गौरव खन्ना ने सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' जीत लिया है. बिग बॉस के Show में गौरव सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं. उन्होंने फरहाना को पछाड़कर बिग बॉस-19 जीता है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-13 13:26:30

Mobile Ads 1x1

Bigg Boss 19 winner 2025: गौरव खन्ना ने रविवार (7 दिसंबर, 2025) की रात को बिग बॉस-19 का खिताब जीत लिया है. फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रहीं, जबकि प्रणित मोरे सेकेंड रनरअप रहे. बिग बॉस 19 जीतने पर गौरव खन्ना को इनाम में 50 लाख रुपये की राशि और बिग बॉस-19 की ट्रॉफी मिली. शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दौड़ में प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और गौरव खन्ना शामिल थे. इस सीजन की शुरुआत 24 अगस्त, 2025 से हुई थी. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान ने इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट किया.

गोरेगांव फिल्म सिटी में हुआ बिग बॉस 19 फिनाले

यहां पर बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में चला. शुरुआती दौर में ही ग्रैंड फिनाले से अमाल मलिक, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे बाहर हो गए. इसके बाद गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला हुआ. काफी मशक्कत के बाद रिजल्ट आया और गौरव खन्ना ने फिनाले जीता और ट्रॉफी अपने नाम की. 

जान लें 1 से 19 सीजन के सभी विजेता 

  • बिग बॉस सीजन 1 में एक्टर राहुल रॉय ने विजेता बनकर इतिहास रचा था. 
  • बिग बॉस सीजन 2 में आशुतोष कौशिक  ने बाजी मारी थी.
  • बिग बॉस सीजन 3 के विनर विंदू दारा सिंह थे.
  • सीजन 4 की विजेता श्वेता तिवारी थीं. 
  • बिग बॉस सीजन 5 में जूही परमार ने फैमिली वुमन इमेज से जीत हासिल की थी. 
  • बिग बॉस सीजन 6 में उर्वशी ढोलकिया विजेता बनी थीं. 
  • बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान बनी थीं. 
  • सीजन 8 के गौतम गुलाटी ने ड्रामा किंग बनकर जीत अपने नाम की थी. 
  • सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला थे. 
  • सीजन 10 के मनवीर गुर्जर ने सफलता पाई. 
  • सीजन 11 की शिल्पा शिंदे ने सादगी से ट्रॉफी को अपने नाम किया था. वह ‘भाबी जी घर पर हैं’ चर्चित हुई थीं.
  • बिग बॉस सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ रही. उन्होंने अपनी इमोशनल जर्नी से सबको प्रभावित किया था. 
  •  सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला ने जीत हासिल की थी.
  • बिग बॉस सीजन 14 में रुबीना दिलैक ने इंटेलिजेंट प्ले से ट्रॉफी पाई थी.
  • 15वें सीजन से तेजस्वी प्रकाश ने फेम हासिल किया. 
  • सीजन 16 में एमसी स्टैन ने रैप और स्ट्रगल स्टोरी से युवाओं को प्रेरित किया था. 
  • सीजन 17 के मुनव्वर फारूकी ने कॉमेडी और इमोशंस का जबरदस्त मिश्रण दिखाया था. इससे वह विजेता बने.
  • सीजन 18 में करण वीर मेहरा ने अपनी स्ट्रैटेजिक गेमिंग से दर्शकों का दिल जीता था.
  • बिग बॉस-19 का खितबा गौरव खन्ना ने जीता और ट्रॉफी अपने नाम की

फिनाले में शामिल हुए भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह

फिनाले में शामिल होने के लिए कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, करण कुंद्रा जैसे सितारे पहुंचे. आयोजन में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह भी सलमान खान के साथ नजर आए. यहां पर बता दें कि पवन सिंह ने सलमान खान के अनुरोध पर भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पॉपुलर सॉन्ग पर पर्फोर्मेंस दी. सलमान खान ने भी इस गाने पर डांस किया.

धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान खान, आंखों में आ गए आंसू

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में होस्ट सलमान खान ने महान एक्टर धर्मेंद्र को याद किया. सलमान खान ने बताया कि वह करीब-करीब बिग बॉस के हर सीजन में आए. धर्मेंद्र को याद करते हुए सलमान खान भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

MORE NEWS

 

Home > मनोरंजन > Bigg boss > गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19, ट्रॉफी के साथ मिले 50 लाख रुपये; फरहाना बनीं रनरअप

Archives

More News