Live
Search
Home > मनोरंजन > Bigg boss > अब भी ‘बेकार’ हैं गौरव खन्ना, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर का एक महीने के बाद सनसनीखेज खुलासा

अब भी ‘बेकार’ हैं गौरव खन्ना, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर का एक महीने के बाद सनसनीखेज खुलासा

Gaurav Khanna Sensational Revelation: सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस-19 विनर गौरव खन्ना ने YouTube व्लॉग में चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस वीडियो में वह प्रणित मोरे के साथ नजर आ रहे हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 5, 2026 10:58:00 IST

Gaurav Khanna Sensational Revelation: बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो गया, लेकिन इसके कंटेस्टेंट लगातार चर्चा में हैं. खासतौर से तान्या मित्तल, अशनूर कौर, अमाल मलिक लगातार चर्चा में बन हुए हैं. पिछले दिनों तान्या मित्तल नेबिग बॉस विनर गौरव खन्ना पर लगातार हमले किए तो अशनूर कौर अपने आलीशान घर की वजह से चर्चा में आईं. टॉप 5 में जगह बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने भी खुलासा किया उनका एकतरफा प्यार दोतरफा नहीं हो पाया. इस सबके बीच बिग बॉस विनर गौरव खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक वह कार नहीं मिली है जो उन्होंने बिग बॉस 19 में जीती थी. इसी वीडियो में प्रणित मोरे कह रहे हैं कि वह अब अमीर बन चुके हैं.

अपने लेटेस्ट व्लॉग में टीवी एक्टर और बिग बॉस सीज़न 19 के विनर गौरव खन्ना ने अंबानी परिवार के लिए एक इवेंट होस्ट करने के बारे में डिटेल्स शेयर कीं. इसमें वह कार को लेकर खुलासा करते नजर आए. गौरव खन्ना ने कहा है कि वह कार उन्हें अब तक नहीं दी गई है जो उन्होंने बिग बॉस में रहने के दौरान जीती थी. लेटेस्ट वीडियो में गौरव खन्ना अंबानी परिवार के लिए एक इवेंट होस्ट करने और अपने बिग बॉस 19 के दोस्त प्रणित मोरे से थोड़ी देर बात करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

YouTube व्लॉग में गौरव खन्ना ने कबूली बात

दिलचस्प बात यह है कि प्रणित मोरे और गौरव खन्ना फिर से मिले. प्रणित मोरे तो गौरव खन्ना के लेटेस्ट व्लॉग में भी नज़र आए हैं. यहां पर बता दें कि अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 जीते हुए लगभग एक महीना हो गया है, लेकिन विनर को कार नहीं मिली है. एक YouTube व्लॉग में गौरव ने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक वह कार नहीं मिली है जो उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो में एक कॉन्टेस्ट के दौरान जीती थी.

रिलायंस फैमिली का शो होस्ट कर रहे हैं बिग बॉस विनर

गौरव अपने लेटेस्ट व्लॉग में एक खास इवेंट होस्ट करने की अपनी तैयारियों की झलक दिखाते हैं. इस वीडियो में वह कह रहे है कि पहली बार कोई इवेंट होस्ट कर रहे हैं. यह कुछ बहुत अलग है. स्क्रिप्ट बहुत बड़ी है, ऐसा लग रहा है जैसे किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. गौरव इस वीडियो में कहते हैं कि वह घोड़े पर सवार होकर स्टेज पर एंट्री करेंगे. दो शो होने वाले हैं और हर शो में 40000 लोगों की भीड़ होगी. गौरव इस वीडियो में यह भी स्वीकारते हैं कि रिलायंस फैमिली का शो होस्ट कर रहे हैं. यह हर साल श्री धीरूभाई अंबानी की जयंती पर होता है. गौरव का कहना है कि यह कोई टेलीविज़न पर आने वाला इवेंट नहीं है, लेकिन पर्सनली उनके लिए एक उपलब्धि है.

प्रणित मोरे से मिलकर खुश हुए गौरव

इसी वीडियो में वह प्रणित मोरे के साथ डिनर करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों बिग बॉस 19 में बिताए अपने समय को याद करते हैं. प्रणित को कांटे और चम्मच से खाना खाता देखकर गौरव पूछते हैं- क्या यह बिग बॉस का असर है? इस पर कॉमेडियन जवाब देते हैं- मैं अमीर बन चुका हूंवीडियो में बिग बॉस विनर गौरव कंटेस्टेंट और दोस्त प्रणित को कुछ पैक्ड मिठाइयां भी देते नजर आते हैं. इसी दौरान कॉमेडियन प्रणित मोरे मज़ाक में अनुपमा एक्टर से अपनी कार गिफ्ट करने कहते हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए गौरव कहते हैं कि उन्हें वह कार नहीं मिली जो उन्होंने बिग बॉस हाउस में बतौर कंटेस्टेंट जीती थी. यहां पर बता दें कि गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बने हैं. बतौर विजेता उन्हें 50 लाख रुपये और और ट्रॉफी मिली है. इसके अलावा कार भी मिलनी चाहिए थी.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Bigg boss > अब भी ‘बेकार’ हैं गौरव खन्ना, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर का एक महीने के बाद सनसनीखेज खुलासा

अब भी ‘बेकार’ हैं गौरव खन्ना, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर का एक महीने के बाद सनसनीखेज खुलासा

Gaurav Khanna Sensational Revelation: सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस-19 विनर गौरव खन्ना ने YouTube व्लॉग में चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस वीडियो में वह प्रणित मोरे के साथ नजर आ रहे हैं.

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 5, 2026 10:58:00 IST

Gaurav Khanna Sensational Revelation: बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो गया, लेकिन इसके कंटेस्टेंट लगातार चर्चा में हैं. खासतौर से तान्या मित्तल, अशनूर कौर, अमाल मलिक लगातार चर्चा में बन हुए हैं. पिछले दिनों तान्या मित्तल नेबिग बॉस विनर गौरव खन्ना पर लगातार हमले किए तो अशनूर कौर अपने आलीशान घर की वजह से चर्चा में आईं. टॉप 5 में जगह बनाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने भी खुलासा किया उनका एकतरफा प्यार दोतरफा नहीं हो पाया. इस सबके बीच बिग बॉस विनर गौरव खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक वह कार नहीं मिली है जो उन्होंने बिग बॉस 19 में जीती थी. इसी वीडियो में प्रणित मोरे कह रहे हैं कि वह अब अमीर बन चुके हैं.

अपने लेटेस्ट व्लॉग में टीवी एक्टर और बिग बॉस सीज़न 19 के विनर गौरव खन्ना ने अंबानी परिवार के लिए एक इवेंट होस्ट करने के बारे में डिटेल्स शेयर कीं. इसमें वह कार को लेकर खुलासा करते नजर आए. गौरव खन्ना ने कहा है कि वह कार उन्हें अब तक नहीं दी गई है जो उन्होंने बिग बॉस में रहने के दौरान जीती थी. लेटेस्ट वीडियो में गौरव खन्ना अंबानी परिवार के लिए एक इवेंट होस्ट करने और अपने बिग बॉस 19 के दोस्त प्रणित मोरे से थोड़ी देर बात करते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

YouTube व्लॉग में गौरव खन्ना ने कबूली बात

दिलचस्प बात यह है कि प्रणित मोरे और गौरव खन्ना फिर से मिले. प्रणित मोरे तो गौरव खन्ना के लेटेस्ट व्लॉग में भी नज़र आए हैं. यहां पर बता दें कि अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 जीते हुए लगभग एक महीना हो गया है, लेकिन विनर को कार नहीं मिली है. एक YouTube व्लॉग में गौरव ने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक वह कार नहीं मिली है जो उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो में एक कॉन्टेस्ट के दौरान जीती थी.

रिलायंस फैमिली का शो होस्ट कर रहे हैं बिग बॉस विनर

गौरव अपने लेटेस्ट व्लॉग में एक खास इवेंट होस्ट करने की अपनी तैयारियों की झलक दिखाते हैं. इस वीडियो में वह कह रहे है कि पहली बार कोई इवेंट होस्ट कर रहे हैं. यह कुछ बहुत अलग है. स्क्रिप्ट बहुत बड़ी है, ऐसा लग रहा है जैसे किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. गौरव इस वीडियो में कहते हैं कि वह घोड़े पर सवार होकर स्टेज पर एंट्री करेंगे. दो शो होने वाले हैं और हर शो में 40000 लोगों की भीड़ होगी. गौरव इस वीडियो में यह भी स्वीकारते हैं कि रिलायंस फैमिली का शो होस्ट कर रहे हैं. यह हर साल श्री धीरूभाई अंबानी की जयंती पर होता है. गौरव का कहना है कि यह कोई टेलीविज़न पर आने वाला इवेंट नहीं है, लेकिन पर्सनली उनके लिए एक उपलब्धि है.

प्रणित मोरे से मिलकर खुश हुए गौरव

इसी वीडियो में वह प्रणित मोरे के साथ डिनर करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों बिग बॉस 19 में बिताए अपने समय को याद करते हैं. प्रणित को कांटे और चम्मच से खाना खाता देखकर गौरव पूछते हैं- क्या यह बिग बॉस का असर है? इस पर कॉमेडियन जवाब देते हैं- मैं अमीर बन चुका हूंवीडियो में बिग बॉस विनर गौरव कंटेस्टेंट और दोस्त प्रणित को कुछ पैक्ड मिठाइयां भी देते नजर आते हैं. इसी दौरान कॉमेडियन प्रणित मोरे मज़ाक में अनुपमा एक्टर से अपनी कार गिफ्ट करने कहते हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए गौरव कहते हैं कि उन्हें वह कार नहीं मिली जो उन्होंने बिग बॉस हाउस में बतौर कंटेस्टेंट जीती थी. यहां पर बता दें कि गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बने हैं. बतौर विजेता उन्हें 50 लाख रुपये और और ट्रॉफी मिली है. इसके अलावा कार भी मिलनी चाहिए थी.

MORE NEWS