Gauhar Khan: बिग बॉस 7 का फिनाले 28 दिसंबर, 2013 को शानदार जश्न के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान कई सेलिब्रिटी ने पर्फोर्म भी किया. गौहर खान ने बिग बॉस सीजन 7 का खिताब जीता और उन्हें इनाम में 50 लाख रुपये मिले. यह सीजन 15 सितंबर, 2013 से शुरू हुआ था और कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ था. इस सीजन को भी सलमान खान ने ही होस्ट किया था.
गौहर ने कई कंटेस्टेंट को पछाड़कर जीता था खिताब
28 दिसंबर, 2023 की शाम को मुंबई के लोनावला में ग्रांड फिनाले हुआ. गौहर ने तनीषा मुखर्जी को हराकर ये खिताब जीता. इस दौरान फिनाले के आयोजन के दौरान गौहर की मां भी मौजूद रहीं. गौहर की मां ने इस मौके पर कहा था कि उनको अपनी बेटी की जीत की बेहद खुशी है. बिग बॉस हाउस में में गौहर खान ने कुल 104 दिन बिताए, जबकि तनीषा ने 105 दिन बिताए. गौहर ने बिग बॉस के घर में 15 सितंबर को 14 अन्य सिलेब्रिटीज के साथ एंट्री की थी.
5 लोगों की हुई थी वाइल्ड कार्ड से एंट्री
इस बिग बॉस के सीजन में 19 प्रतियोगी शामिल हुए, क्योंकि शो में 5 प्रतिभागियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में प्रवेश मिला. इनमें टॉप 3 फाइनलिस्ट रहे एजाज खान भी शामिल थे. शो के दौरान गौहर अक्सर कहा करती थीं कि जो रसोई में काम करता है वह जीतता है. फिनाले में दूसरे नंबर पर तनिषा ने बाजी मारी है, जबकि तीसरे पर एजाज खान और संग्राम सिंह चौथे स्थान पर जीत हासिल की है.
एजाज खान रहे सबसे ज्यादा चर्चा में
गौरतलब है कि बिग बॉस-7 का सफर 14 सेलेब्रिटीज के साथ 15 सितंबर से कलर्स चैनल पर शुरू हुआ था. एजाज खान जहां घर के एंटरटेनर बने तो तनिषा भरोसेमंद दोस्त और संग्राम ने अपने पॉजिटिव नेचर से लोगों का दिल जीता. 23 अगस्त, 1980 को पुणे (महाराष्ट्र) में जन्मीं गौहर खान अभिनेत्री निगार खान की बहन हैं. वह 2002 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर चौथे स्थान पर रहीं थीं. इसके बाद 2003 में फिल्म मिस इंडिया से करियर की शुरुआत की.
कई अन्य शोज में हिस्सा ले चुकी हैं गौहर
इसके बाद 2009 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉकेट सिंह में काम किया. वह मशहूर शो झलक दिख ला जा और खान सिस्टर में भी हिस्सा ले चुकी हैं. बिग बॉस-7 का सफर 14 सेलेब्रिटीज के साथ 15 सितंबर से कलर्स चैनल पर शुरू हुआ था.