Bigg Boss 9 Winner Prince Narula: ओटीटी और कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) करीब-करीब सालभर चर्चा में रहता है. कभी सलमान खान की वजह से तो कभी कंटेस्टेंट के चलते. दिसंबर, 2025 में बिग बॉस सीजन 19 का शानदार फिनाले हुआ. इसमें गौरव खन्ना ने विजेता की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये इनाम के रूप में जीते, जबकि फरहाना भट्ट फर्स्ट रनरअप रहीं. वहीं, टॉप-5 में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और ता न्या मित्तल पहुंचे थे. इस बीच बिग बॉस-8 के विनर प्रिंस नरूला (Prince Narula) चर्चा में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहे हैं.
टीवी के सबसे पॉपुलर और विवादित शो ‘बिग बॉस’ के विनर एक्टर प्रिंस नरूला का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस गिरफ्त में नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में एक मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुए बवाल के मामले में प्रिंस नरूला को हिरासत में लिया गया है. उधर, शुरुआत में इसको लेकर किसी पक्ष ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. मामला ज्यादा बढ़ने पर दिल्ली पुलिस ने ऐसी किसी भी गिरफ्तारी से इन्कार किया है.
क्या है वीडियो का सच
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में एक मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने के दौरान हुए बवाल ‘बिग बॉस 9’ और ‘रोडीज’ जैसे कई रियलिटी शोज के विजेता प्रिंस नरूला अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के साथ-साथ अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक्टर प्रिंस नरूला पुलिस घेरे में हैं. दावा किया गया कि तुर्कमान गेट मामले में प्रदर्शन के चलते प्रिंस को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद प्रिंस नरूला ने अपनी गिरफ्तारी की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर किया ‘टेली चक्कर’ (Telly Chakkar) से बातचीत में प्रिंस ने स्पष्ट किया कि वायरल हो रही क्लिप किसी कानूनी कार्रवाई की नहीं, बल्कि उनके एक प्रोफेशनल प्रोजेक्ट की है.
Prince Narula Arrest by Delhi Police !!
Heavy Case File Against #PrinceNarula
Report [ India Tv ] 😱😱#RodiesXX || #ElvishYadav pic.twitter.com/fqNbjCOalf— Elvish Hunters (@Rahul143043) January 8, 2026
क्यों हुआ भ्रम?
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में प्रिंस पुलिस गिरफ्त में हैं. पुलिस उन्हें कहीं ले रही है. इस वीडियो में प्रिंस काफी संजीदा हैं और लग रहा है कि जैसे सच में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इसके बा कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर लोगों ने वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया. किसी तथ्य की जांच किए इस क्लिप को “ब्रेकिंग न्यूज” के तौर पर साझा करना शुरू कर दिया, जिससे उनके प्रशंसकों में हड़कंप मच गया.
Nusrat Jahan Bold Photos: नुसरत जहां की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, दावा है नजरें नहीं हटा पाएंगे