संबंधित खबरें
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
India News (इंडिया न्यूज़), Himanshi Khurana, दिल्ली: बिग बॉस का जाना माना चेहरा हिमांशी खुराना किसी पहचान की मोहतााज नहीं है। उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस और सिंगर के तौर पर काफी नाम कमाया है। इसके साथ ही बता दें की हिमांशी मिस लुधियाना भी रह चुकी है। वहीं उम्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने कभी पीछें मोड़कर नहीं देखा। वह कई पंचाबी सिगर्स के साथ काम कर चुकी है। वहीं इस बेहतरिन अभिनेत्री ने अब मुंबई में अपना एक आलिशान घर खरिद लिया है।
बतै दें की हिमांशी खुराना ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है। वहीं एक्ट्रेस ने अपने घर के गृहप्रवेश की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। वहीं पूजा के दौरान एक्ट्रेस ने झुमकों को पहना हुआ था और कम मेकअप के साथ ब्लू कलर का सूट काफी खूबसूरती से पहना हुआ था। वहीं गृहप्रवेश की रस्मों में अरदास और प्रसाद बनते भी देखा जा सकता है।
वहीं बता दें की पंजाबी फिल्मी दुनिया में हिमांशी की शुरुआत कुलदीप मानक के साथ जोड़ी-बिग डे पार्टी और हार्डी संधू के साथ सोच म्यूजिक वीडियो से हुई थी। वहीं साल 2015 उनके करियर के लिए काफी अच्छा रहा। इसके साथ ही बता दें की उन्होंने बादशाह, जे स्टार, जस्सी गिल, निंजा, मनकीरत औलख जैसे कई सितारों के साथ काम किया था। वहीं उन्होंने स्टैंडर्ड गाने के साथ करियर की शुरुआत की औऱ पंजाबी फिल्म साड्डा हक में अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिखाया।
जैसा की सभी जानते है की टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 13 में वह वाइल्ड कार्ड एंट्री करी थी। वहीं शो में शहनाज और उनके बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी। इसके साथ ही शो के दौरान हिमांशी के को-कंटेस्टेंट असीम रियाज़ के साथ एक स्ट्रॉन्ग दोस्ती है गई थी। उउसके बाद यह दोस्ती प्यार में हदल गई। आसिम की खातिर बाद में हिमांशी ने अपनी किसी ओर से हुई सगाई भी तोड़ दी थी
ये भी पढ़े: सारा ने अमरनाथ यात्रा के बाद दरगाह की तस्वीरें की शेयर, लिखा “हमें शांति कहां और कैसे मिल सकती है?”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.