होम / मनोरंजन / Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने अपनी बहन आलिया के पति रणबीर कपूर की तारीफ, उनकी इस आदत से हैं इंप्रेस

Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने अपनी बहन आलिया के पति रणबीर कपूर की तारीफ, उनकी इस आदत से हैं इंप्रेस

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 25, 2023, 5:29 pm IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट ने अपनी बहन आलिया के पति रणबीर कपूर की तारीफ, उनकी इस आदत से हैं इंप्रेस

Bigg Boss OTT 2 Pooja Bhatt Praise Ranbir Kapoor

India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 2 Pooja Bhatt Praise Ranbir Kapoor: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) धमाल मचा रहीं हैं। पूजा भट्ट इस शो में अपनी धाकड़ पर्सनैलिटी के लिए पसंद की जा रही हैं। इस शो में पूजा अपनी पर्सनल लाइफ पर कई खुलासे कर चुकी हैं। वो शादी, बच्चों और अपने पिता महेश भट्ट संग स्पेशल बॉन्ड पर अपने खुलकर विचार रख चुकी हैं। अब इसी बीच पूजा भट्ट ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में अपनी बहन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की तारीफ की है। पूजा ने रणबीर की उस आदत का जिक्र किया है, जो उन्हें काफी पसंद आया है।

सोशल मीडिया पर नहीं करते बात

आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। इस बारे में भी पूजा भट्ट ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बात करती हुई नजर आईं। पूजा भट्ट, जेड हदीद और अविनाश सचदेव गार्डन एरिया में फैन फॉलोइंग के बारे में बात करते दिखे। इस दौरान अविनाश ने कहा कि उन्होंने शो में जिन-जिन लोगों से बात की है, कभी भी उनसे फैन फॉलोइंग के बारे में नहीं पूछा। इस मौके पर जेड भी यही बात करते हैं। वो कहते हैं, “मैंने भी कभी इस पर किसी के चर्चा नहीं की। यहां पर हम लोगों ने सोशल मीडिया का जिक्र ही नहीं किया।”

पूजा भट्ट ने रणबीर-आलिया के लिए कही ये बात

इस पर पूजा भट्ट कहती हैं, “अभिषेक मल्हान, जिया शंकर बैठकर सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बारे में बात करते रहते हैं। मेरी बहन आलिया के जितने फॉलोअर्स हैं। कुछ देशों की आबादी इतनी ज्यादा नहीं है। आलिया के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, लेकिन उसमें इस चीज का घमंड नहीं है। दूसरी तरफ रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर ही नहीं है। वो सही मायने में दुनिया के स्टार हैं। वो एक स्टार हैं, जो एक्टिंग कर सकते हैं। ये एक रेयर कॉम्बिनेशन है।”

शो से बाहर होंगी पूजा भट्ट

एक रिपोर्ट में बताया गया कि पूजा भट्ट ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर हो सकती हैं। सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया कि पूजा मेडिकल रीजन की वजह से शो से बाहर होंगी। हालांकि, वो कुछ मेडिकल टेस्ट होने के बाद शो में वापिस आ जाएंगी।

 

Read Also: Dono Teaser: राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का टीजर हुआ रिलीज (indianews.in)

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT