India News (इंडिया न्यूज़), Pooja Bhatt Using Mobile in Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस टीवी का बेहद ही पॉपुलर रियलिटी शो है। इसे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करते हैं। हालांकि, ये रियलिटी शो हमेशा विवादों से घिरा रहता है। इस शो पर स्क्रिप्टेड होने के आरोप भी लगते रहें हैं। सलमान खान ने हर बार कहा है कि मेकर्स कंटेस्टेंट को कोई स्क्रिप्ट नहीं देते हैं और ये वाकई रियलिटी शो है। फिलहाल ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होता है। ओटीटी वर्जन व्यूअर्स को 24X7 लाइव फीड एक्सेस की अनुमति देता है। वहीं, फीड कैमरे से अब दो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद ये शो एक बार फिर विवादों मे आ गया है।

पूजा भट्ट को फिल्म मेकर के रुप में दिया गया टास्क

आपको बता दें कि बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को मोबाइल फोन एक्सेस करने की परमिशन नहीं मिलती है। वहीं गुरुवार, 27 जुलाई को पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को बिग बॉस द्वारा एक फिल्म मेकर के रूप में अपॉइंट किया गया था। इस दौरान बिग बॉस ने पूजा को घर के बाकी सदस्यों को हीरो हिरोईन, सपोर्टिंग आर्टिस्ट और विलेन की कैटेगिरी में रखने के लिए कहा था। इस टास्क के शुरू होने पर पूजा ने कंटेस्टेंट का इंडिविजुअल वाइवा लिया और उनके रोल की अनाउंसमेंट भी की।

पूजा भट्ट को फोन चलाते क्लिप हुआ वायरल

इससे पहले कि मनीषा रानी टास्क एरिया में पूजा से मिलतीं डायरेक्टर को कुछ सेकंड के लिए नीचे देखते हुए कैप्चर किया गया। उनके हाथ की हरकत से ऐसा लग रहा था कि वो फोन चला रहीं हैं। अब इस दौरान का ये क्लिप वायरल हो रहा है। नेटिज़न्स ने अनुमान लगाया कि पूजा को घर के अंदर फोन एक्सेस करने की परमिशन दी गई है। वहीं कुछ नेटिज़न्स ने कहा कि उन्हें टास्क के लिए एक स्क्रिप्ट दी गई थी।

वीडियो वायरल होते ही यूजर कर रहे ट्रोल

पूजा भट्ट के मोबाइल के साथ वीडियो वायरल होते ही नेटिज़न्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘स्क्रिप्ट पढ़ रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘स्क्रिप्ट भूल गई डायरेक्टर।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘स्क्रिप्टेड शो।’ तो किसी यूजर ने ये भी लिखा, ‘ये फोन जैसा लग रहा है।’

एक यूजर ने पूछा, ‘अरे इसके पास मोबाइल कैसे आया, स्क्रिप्टेड।’ एक और ने लिखा, ‘लगता है उसके पास फोन है, पूजा जब से बाहर गई है डेंटल चेक अप के बहाने से तब से शो पूजा ही चला रही है मेकर्स के हिसाब से, स्क्रिप्टेड जैसा लग रहा है।’

 

Read Also: फैशन शो में रैंप वॉक की वजह से भूमि पेडनेकर हुई ट्रोल, लोगों ने कहा- ‘मैं इससे बेहतर चल लेती हूं’ (indianews.in)