संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan Bigg Boss OTT 2 Date Revealed, मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने टीवी पर तो बिग बॉस के हर सीजन से धूम मचाई है। इस बार सलमान खान ओटीटी पर भी सेम ऐसे ही धमाल मचाने वाले हैं। इससे पहले ओटीटी बिग बॉस के सीजन 1 को करण जौहर होस्ट कर चुके हैं। लेकिन शो इतना पसंद नहीं किया गया। ऐसे में सलमान खान इस बार ओटीटी रिएलिटी शो को होस्ट करने जा रहे हैं। अब हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने लाया गया है, जिसमें एक खास इनफॉर्मेशन भी दी गई है।
आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन 17 जून, 2023 से शुरू हो रहा है, जिसे हर कोई फ्री में देख सकेगा। शो बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर सलमान खान का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें फैंस को वो महत्वपूर्ण जानकारी देते दिख रहें हैं। जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस प्रोमो में सलमान कहते नजर आ रहें हैं कि “इस बार इतनी लगेगी, कि आपकी मदद लगेगी।” यानी शो में इस बार सीधे तौर पर ऑडियंस को इनवॉल्व किया जाएगा। आखिर कैसे इस ओटीटी रिएलिटी शो को जनता के साथ इनवॉल्व किया जाएगा ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा।
Everyone’s favourite @beingsalmankhan is all set to bring back India’s biggest reality show, Bigg Boss to OTT!
Aur iss baar, lagayenge bhi aap aur bachayenge bhi aap.
Stay tuned for the #BBOTT2 anthem drop. #BBOTT2onJioCinema streaming free 17 June onwards. #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/iszM0a7Zdo
— JioCinema (@JioCinema) June 6, 2023
इस प्रोमो शेयर करते वक्त जो खास जानकारी दी गई है वो कैप्शन में लिखी गई है, “हम सभी के फेवरेट सलमान खान एक बार फिर से बिग बॉस ला रहें हैं। इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार लगाएंगे भी आप और बचाएंगे भी आप।” यानी ऑडियंस को इतना अधिकार दिया जाएगा कि वो किसकी लगाएंगे और किसको बचाएंगे, ये सब ऑडियंस के हाथों में ही होगा। बता दें, इस बार शो में बड़ा धमाल मचने वाला है। सलमान के शो में जंगल थीम होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.