ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / शमिता शेट्टी के एक्स बॉयफ्रेंड राकेश बापत की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर दी जानकारी

शमिता शेट्टी के एक्स बॉयफ्रेंड राकेश बापत की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर दी जानकारी

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : August 1, 2023, 4:50 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

शमिता शेट्टी के एक्स बॉयफ्रेंड राकेश बापत की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर दी जानकारी

Raqesh Bapat Hospitalised

India News (इंडिया न्यूज़), Raqesh Bapat Hospitalised: बिग बॉस ओटीटी फेम एक्टर राकेश बापत (Raqesh Bapat) की तबियत ठीक नहीं है। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस बात जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से फोटो शेयर कर दी है। इस फोटो में उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई दिख रही है। हालांकि, इस फोटो में राकेश का चेहरा नहीं दिख रहा है। उन्होंने फेस के साथ थर्मामीटर वाला और Evil Eye इमोजी बनाया है।

इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो राकेश बापत ने शेयर किया, जिसमें वो अपने फैंस का शुक्रिया करते नजर आ रहें हैं। बता दें कि राकेश को क्या हुआ है, इसकी वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। राकेश के फैंस उनके जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहें हैं।

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी संग कर चुके हैं रोमांस

राकेश की बात करें तो वो टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। उन्हें बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था। इस शो में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ उनके रोमांस के खूब चर्चे हुए थे। शो से बाहर निकलने के बाद भी दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया। दोनों को शो के बाद कई बार साथ में देखा गया। हालांकि, फिर अलग हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट भी की थी।

टीवी, फिल्मों और ओटीटी में कर चुके हैं काम

राकेश बापत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘तू आशिकी’, ‘बिग बॉस 15’, ‘बात हमारी पक्की है’, ‘कुबूल है’, ‘नच बलिए 6’ जैसे शोज में नजर आए। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। ‘तुम बिन’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘कुछ दिल ने कहा’, ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘गिप्पी’, ‘Sarsenapati Hambirrao’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि, फिल्मों में उन्हें वो सक्सेस नहीं मिली, जो टीवी शोज से मिली। राकेश ने ओटीटी स्पेस पर भी काम किया, वेब शो Assi Nabbe Poore Sau में नजर आए।

 

Read Also: शहनाज गिल ने भाई शहबाज बदेशा को गिफ्ट की बेहद एक्सपेंसिव कार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान (indianews.in)

Tags:

Raqesh Bapat

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT