India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Tejasswi Prakash , दिल्ली: बिग बॉस विनर और टीवी की नई नागिन फेम यानी तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून, 1993 साउदी अरब के जेदाह में हुआ था। और आज तेजस्वी अपना 31वां जन्मदिन मना रही है। बता दें, वैसे तो तेजस्वी प्रकाश डेली टीवी शो स्वरागिनी में स्वरा की भूमिका निभा घर-घर में अपनी पहचान बना छोटे पर्दे की हाई प्रोफाइल एक्ट्रेस थी ही।

लेकिन,सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 15वें सीजन में पार्टिसिपेट कर विनर होने के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स की भी चहेती बन गई हैं। इसके अलावा तेजस्वी आए दिन अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग रोमांस को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक चर्चा में बनी रहती है।

भारत का नहीं बल्कि UAE का है रेसिडेंट

बता दें, अपने चुलबुले अंदाज से फैंस को आए दिन दीवाना बनाने वाली तेजस्वी प्रकाश के पास भारत का नहीं बल्कि UAE का रेसिडेंट हैं। इसके अलावा अभिनेत्री ने बिग बॉस 15 में अपने साथी कंटेस्टेंट प्रतीक सेहजपाल और शमिता शेट्टी से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था की वे 6 महीने से ज्यादा समय भारत में नहीं रुक सकती है।

19 साल की उम्र से कर रही काम

19 साल साल की छोटी सी उम्र से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तेजस्वी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। बता दें तेजस्वी के फैंस की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल रहता है कि अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग शादी कब कर रही हैं। जिसका तेजस्वी गोल-मोल जवाब देती हैं।

यह भी पढ़ें: मौनी ने गाउन में फोटो शेयर कर ढाया कहर, ट्रोलर्स बोले- जापानी पंखा है क्या?