Bigg Boss 19 Success Party: बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इस शो के चर्चे लगातार जारी हैं. बिग बॉस का ये सीजन काफी हिट साबित हुआ है. शो के खत्म होने के बाद मुंबई में शो की ग्रैंड सक्सेस पार्टी होस्ट की गई, जिसमें इस सीज़न के लगभग सभी मशहूर कंटेस्टेंट्स एक बार फिर साथ नजर आए. इस स्टार-स्टडेड इवेंट में सभी घरवालों ने रेड कार्पेट पर हंसी-मजाक, दोस्ती और बॉन्डिंग के पल शेयर किए. वहीं सुपरस्टार और होस्ट सलमान खान ने भी इस पार्टी में शिरकत की.
गौरव ने पत्नी आकांक्षा संग की एंट्री
बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ने सक्सेस पार्टी में अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ डैशिंग एंट्री की. उनके अलावा मृदुल तिवारी, अश्नूर कौर, कुनिका सदानंद, शहबाज बदेशा, अभिषेक बजाज, नेहल चूड़ासमा, बसीर अली, आवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर भी इस जश्न का हिस्सा बने और सभी ने खूब मजे भी किए. सभी की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट्स
पार्टी में बिग बॉस 19 के फाइनलिस्ट्स – प्रणीत मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट भी मौजूद रहे. सभी सेलेब्रिटीज ब्लैक और व्हाइट थीम में बेहद ग्लैमरस नजर आए और रेड कार्पेट पर जमकर पोज़ दिए. कंटेस्टेंट्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिली. वहीं अमाल और गौरव भी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए.
सलमान खान की एंट्री से बना माहौल
इस शानदार शाम में शो के सुपरस्टार होस्ट सलमान खान की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए. सलमान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउज़र्स में कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश अंदाज में नजर आए और उनकी एंट्री के साथ ही पार्टी का माहौल पूरी तरह ग्लिटरिंग हो गया. सलमान का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
गौरव और फरहाना का स्टाइल स्टेटमेंट
विनर गौरव खन्ना ने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट्स के साथ डिजाइनर व्हाइट ब्लेजर पहनकर सभी का ध्यान खींचा, जबकि पहली रनर-अप फरहाना भट्ट ब्लैक और सिल्वर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गौरव ने पिछले रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में फरहाना भट्ट को हराकर बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम की थी.