Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal: बिग बॉसी 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पूरे सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में रही और वो शो की लास्ट 2 रनरप भी बनी. हाल ही में तान्या मित्तल अपने घर पहुंची, जहा वो अपने पूरे परिवार से मिली और इस दौरान अपने पिता को देखकर बेहद भावुक हो गई. इसी दौरान का एक वीडियों पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियों में तान्या मित्तल अपने पिता को गले लगाकर फूट-फूटकर रो रही हैं.
फूट-फूटकर रोई तान्या मित्तल
दरअसल, तान्या मित्तल ने यह वीडियों खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं, जिसमें देखा जा सकता हैं शो के खत्म होने के बाद तान्या अपने घर वापस लौट आई हैं. इस वीडियों में तान्या अपने परिवार को देखकर बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेट पर फूल मालाएं सजाइ गई है और इस दौरान तान्या अपने पिता से लिपट कर रो रही है और कह रही है मैंने आपका कहीं नाम नहीं लिया कि कोई आपके बारे में बातें ना बनाए. इसके बाद वहां खड़ी एक महिला, जिन्हें अनुमानित रूप से उनकी मां बताया जा रहा है, वो उन्हें समझाते हुए आगे बढ़ने के लिए कहती हैं कि आप ही विनर हो. आप रो मत चुप हो जाओ. तान्या का ये वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
तान्या मित्तल को देख फैंस हुए भावुक
तान्या मित्तल के इस वीडियों को देखने के बाद उनके फैंस काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा लव यू तान्या तुम कमाल हो. हमेशा पॉजिटिव रहो. एक ने लिखा, इतने तूफानों के बाद पापा को यूं गले लगाना तो बनता है. बता दें कि तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 के पूरे सीजन में अपने परिवार और घर के बारे में काफी बातें की हैं, किन कभी भी किसी का नाम नहीं लिया और ना ही किसी तरह की कोई डिटेल शेयर की.