Categories: Bigg boss

Bigg Boss Fame Tanya Mittal ने प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 अब खत्म हो चुका है, लेकिन शो से चर्चा में आईं तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो के बाद तान्या ने आध्यात्मिक रास्ता चुना है. हाल ही में वह वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. उनकी इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो में शानदार सफर तय करने वाली तान्या भले ही शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने टॉप 5 में जगह बनाकर फैंस का दिल जीत लिया. शो खत्म होने के बाद तान्या अब आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़ी हैं. हाल ही में वह अपने परिवार के साथ वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने पहले श्री राधा वल्लभ मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. 

प्रेमानंद महाराज के दर्शन के बाद तान्या काफी खुश नजर आईं, जिसकी झलक उनकी वायरल तस्वीरों में साफ दिखाई दी. सोशल मीडिया पर उनकी यह धार्मिक यात्रा खूब पसंद की जा रही है. गौरतलब है कि बिग बॉस में जाने से पहले भी तान्या प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर चुकी हैं. 

बिग बॉस 19 में फैंस ने दिया भरपूर प्यार

तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में अपनी दमदार मौजूदगी से लोगों का ध्यान खींचा. भले ही वह शो की विनर नहीं बन पाईं, लेकिन टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहीं. शो के दौरान उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिला और उनकी पर्सनैलिटी को काफी पसंद किया गया.

शो खत्म होते ही परिवार संग वृंदावन पहुंचीं तान्या

तीन महीने तक बिग बॉस के घर में रहने के बाद तान्या अब अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. इसी दौरान वह अपने पूरे परिवार के साथ वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर निकलीं. सबसे पहले उन्होंने श्री राधा वल्लभ मंदिर में दर्शन किए और इसके बाद प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचीं.

प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात, तस्वीरें हुईं वायरल

वृंदावन में तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और उनसे कुछ समय बातचीत भी की. हालांकि, दोनों के बीच हुई बातचीत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. महाराज जी के दर्शन के बाद तान्या काफी खुश नजर आईं, जो उनकी वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है.

पहले भी ले चुकी हैं प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद

गौरतलब है कि बिग बॉस में जाने से पहले भी तान्या मित्तल प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर चुकी हैं. उस समय उन्होंने खुशी और जीवन से जुड़े सवाल महाराज जी से पूछे थे. शो में भले ही वह जीत नहीं पाईं, लेकिन उन्हें एकता कपूर की ओर से एक्टिंग ऑफर जरूर मिला. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही तान्या टीवी स्क्रीन पर एक नई भूमिका में नजर आएंगी.

Shivashakti narayan singh

मूल रूप से चन्दौली जनपद के निवासी शिवशक्ति नारायण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. वर्तमान में वे इंडिया न्यूज़ के साथ कार्यरत हैं. एस्ट्रो (ज्योतिष) और लाइफ़स्टाइल विषयों पर लेखन में उन्हें विशेष रुचि और अनुभव है. इसके अलावा हेल्थ और पॉलिटिकल कवरेज से जुड़े मुद्दों पर भी वे नियमित रूप से लेखन करते हैं.तथ्यपरक, सरल और पाठकों को जागरूक करने वाला कंटेंट तैयार करना उनकी लेखन शैली की प्रमुख विशेषता है.डिजिटल मीडिया में विश्वसनीय और प्रभावी पत्रकारिता को लेकर वे निरंतर अभ्यासरत हैं.

Share
Published by
Shivashakti narayan singh

Recent Posts

Indias Wildest Train Journey: घने जंगल और जानवरों से भरी है यह ट्रेन जर्नी, भीड़ से दूर दिल और मन को मिलेगा सुकून

Indias Wildest Train Journey: कुछ ट्रेन यात्राएं आप अपनी सुविधा के लिए करते हैं और…

Last Updated: January 10, 2026 13:36:00 IST

The Chemistry of Love: एक्टर और एक्ट्रेस जो रोमांस को real बनाते हैं

उन्होंने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया, बल्कि हमें उस एहसास को महसूस कराया. उन अभिनेताओं…

Last Updated: January 10, 2026 13:16:31 IST

Smart AI Hostels: एआई कैसे बदल रहा स्टूडेंट्स हॉस्टल्स की लाइफ, घंटों के कठिन काम चुटकियों में हो रहे आसान?

Smart AI Hostels: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे स्टूडेंट्स कैंपस लाइफ को बदल रहा है. हॉस्टल्स भी…

Last Updated: January 10, 2026 13:08:28 IST

‘मंगल पर भेज दें तो…’, BCCI-BCB की बहस के बीच बांग्लादेशी ऑलराउंडर का अजोबीगरोब बयान, जानें क्या कहा?

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 1 महीने से कम…

Last Updated: January 10, 2026 12:54:43 IST