Bigg Boss Season 19: बिग बॉस सीजन 19 भले ही खत्म हो गया है, लेकिन अभी इसकी चर्चा जारी है.पिछले दिनों बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी आयोजित की गई. इस मौके पर बिग बॉस शो के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी नजर आए. इस पार्टी में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगा. सलमान खान के अलावा शो के करीब-करीब सभी कंटेस्टेंट्स भी ग्लैमरस अंदाज में नजर आए. खासतौर से सभी अलग ही अंदाज में एंट्री से लेकर उनके स्टाइल तक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. इस स्टोरी में हम आपका बता रहे हैं कि बिग बॉस 19 में शामिल किस कंटेस्टेंट को कितना मेहनताना मिला.
गौरव ने कमाए 3 करोड़ रुपये से अधिक
सबसे पहले जिक्र बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना का. उन्होंने इस शो से भरपूर कमाई की. उनकी कमाई का कुल आंकड़ा 3 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें फाइनल की राशि भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, गौरव खन्ना को करीब 17.5 लाख रुपये फीस के रूप में प्रत्येक सप्ताह मिले. वह कुल 15 हफ्तों तक बिग बॉस में रहे तो यह रकम 2.63 करोड़ रुपये है. इसके अलावा गौरव खन्ना ने विनर के रूप में 50 लाख रुपये हासिल किए. 14 लाख रुपये की कार विनर के तौर पर मिली है. इस तरह गौरव खन्ना ने बिग बॉस से 3.13 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
अमाल मलिक को भी हुआ फायदा
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक बिग बॉस सीजन 19 के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट रहे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हर सप्ताह 8.5 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले. इस तरह 15 हफ्तों की उनकी कुल कमाई 1.28 करोड़ रुपये से अधिक हुई.
फरहाना ने भी की अच्छी कमाई
बिग बॉस की रनरअप रहीं फरहाना भट्ट भी कमाई के मामले ठीक ही रहीं. बताया जाता है कि उन्हें प्रत्येक सप्ताह 2-4 लाख रुपये दिए गए. फरहाना शो में 15 सप्ताह तक रहीं. इस हिसाब से उनकी कुल कमाई 50 लाख से अधिक बैठती है. फरहाना भट्ट को रनरअप के रूप में कोई रकम नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने इस शो के जरिये जो पहचान बनाई उससे उन्हें इंडस्ड्री में काम मिलेगा, यह तय है.
प्रणीत मोरे का करियर मारेगा उछाल
बिग बॉस 19 शो में शामिल हुए आरजे और रोस्ट कॉमेडियन प्रणीत मोरे लगातार चर्चा में रहे. स्वास्थ्य की वजह से शो से बाहर हुए, लेकिन फिर आ गए. इसके बाद वह स्ट्रॉन्ग प्लेयर बने और टॉप-3 तक पहुंचे. बताया जाता है कि कॉमेडियन प्रणीत मोरे को हर सप्ताह 1 से 2 लाख रुपये फीस के रूप में मिले. 15 सप्ताह के हिसाब से उनकी कुल कमाई 15 लाख से 30 लाख करीब हुई. इस दौरान उन्होंने बतौर कॉमेडियन खुद को हाईलाइट भी किया, इसका फायदा अब उन्हें मिलेगा.
तान्या मित्तल पहुंची एकता कपूर के कैंप में
बिग बॉस की सबसे विवादित और चर्चित कंटेस्टेंट बनी तान्या मित्तल तो प्रॉफिट क्वीन बनकर शो से निकलीं. भले ही वह शो नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्हें टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर ने बहुत बड़ा ऑफर दे दिया. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर तान्या मित्तल अब एकता कपूर के किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं. बताया जाता है कि उन्हें शो में रहने के लिए करीब 3 लाख रुपये हर सप्ताह मिले. 15 हफ्ते पूरे करने पर तान्या की कुल कमाई लगभग 90 लाख रुपये हुई.