संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Bipasha Basu Daughter Devi Rice Ceremony, मुंबई: बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) पिछले साल नवंबर में मां बनी थीं। बता दें कि एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने एक बेटी का स्वागत किया था। हाल ही में, एक्ट्रेस की बेटी की राइस सेरेमनी आयोजित हुई, जिसका वीडियो बिपाशा बसु ने शेयर किया है।
आपको बता दें कि 12 नवंबर 2022 को जन्मीं बिपाशा बसु की बेटी दो दिन बाद सात महीने की हो जाएगी। हाल ही में, बिपाशा ने ट्रेडिशनल तरीके से अपनी बेटी का ‘मुखोभात’ यानी राइस फीडिंग सेरेमनी शानदार अंदाज में मनाई है। बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रस्म का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ बिपाशा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “देवी का मुखोभात। दुर्गा दुर्गा।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी का बंगाली तरीके से राइस फीडिंग सेरेमनी मनाई। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद रहा। फंक्शन में बिपाशा और उनकी बेटी देवी बंगाली लुक में खूबसूरत लग रही थीं।
बता दें कि रेड और गोल्डन साड़ी में बिपाशा बसु की बेटी देवी की सुंदरता देखने लायक है। नन्ही देवी को बिपाशा ने बंगाली क्राउन पहनाया है। साथ ही देवी ने सोने की पायल और ज्वेलरी भी पहनी हुई है।
वहीं, बिपाशा बसु रेड और व्हाइट सूट में गजब ढा रही हैं। बालों में गजरा, बड़े इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ बोल्ड आईज उनके लुक में निखार ला रहे थे। वहीं, करण व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ ब्लू नेहरू जैकेट में हैंडसम लग रहे थे।
बिपाशा बसु ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। घर बसाने के बाद से ही वो इंडस्ट्री में कम एक्टिव हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में देखा गया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वो पिछले कुछ समय से काम करने के मूड में नहीं हैं। फिर उन्होंने मार्च 2022 में खुलासा किया था कि वो जल्द ही फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी।
हालांकि, नवंबर 2022 में मां बनने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बिपाशा को अभी कमबैक में थोड़ा और वक्त लगेगा, क्योंकि वो अभी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.