ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Bipasha Basu: बिपाशा ने बेटी के लिए करवाई 'सत्यनारायण पूजा', घाघरा-चोली पहने नजर आई Devi

Bipasha Basu: बिपाशा ने बेटी के लिए करवाई 'सत्यनारायण पूजा', घाघरा-चोली पहने नजर आई Devi

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : September 29, 2023, 8:27 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bipasha Basu: बिपाशा ने बेटी के लिए करवाई 'सत्यनारायण पूजा', घाघरा-चोली पहने नजर आई Devi

Bipasha Basu Satyanarayan Puja for Daughter Devi

India News (इंडिया न्यूज़), Bipasha Basu Satyanarayan Puja for Daughter Devi: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। फिलहाल, बिपाशा बसु लाइट-कैमरा-एक्शन की दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। बिपाशा अक्सर अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं। अब हाल ही में बिपाशा बसु ने सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया और इस अवसर से अपनी बेटी देवी सिंह ग्रोवर की कुछ प्यारी फोटोज शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रंगीन घाघरा पहने बेटी देवी के साथ दिखीं बिपाशा बसु

आपको बता दें कि बिपाशा बसु ने सत्यनारायण पूजा के अवसर से अपनी बेटी देवी सिंह ग्रोवर की दो सबसे प्यारी फोटोज शेयर की है।

इन फोटोज में देवी को रंगीन घाघरा पहने कुछ ताश के पत्तों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है।

इन फोटोज को शेयर करने के साथ बिपाशा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “देवी।” इसके साथ बुरी नजर और एक फूल वाला इमोजी ड्रोप किया है।

इसके अलावा बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूजा के लिए प्रसाद बनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। बिपाशा ने लिखा, “शिन्नी माखा सत्यनारायण पूजा।” उन्होंने अपनी स्टोरीज़ पर देवी के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है।

डॉटर्स डे पर बेटी देवी का वीडियो किया था शेयर

रविवार, 24 सितंबर को बिपाशा बसु ने डॉटर्स डे के मौके पर अपनी बेटी देवी का एक बेहद प्यारी वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो में देवी को प्रिंटेड जंपसूट में देखा जा सकता है और वो अपने पालने में चंचल समय बिता रही है। उनके पिता करण सिंह ग्रोवर उनके सिर को चोट लगने से बचा रहें हैं। कपल ने एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “धन्य हैं वो जिनकी बेटियां हैं (हाथ जोड़े और बुरी नजर वाली इमोजी) बेटी का दिन हमारे लिए हर दिन है (लाल दिल वाली इमोजी)। हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद।”

 

Read Also: Pankhuri Awasthy ने अपने बेबी की क्यूट फोटो की शेयर, कहा- ‘वो भी जानता है कि फेस नहीं दिखाना’ (indianews.in)

Tags:

Bipasha BasuDevi Basu Singh Groverkaran singh grover

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT