Divya Khossla kumar : पति भूषण कुमार ( bharat kumar) से तलाक की चर्चा के बीच दिव्या खोसला कुमार ने बड़ा बयान देकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. उन्होंने कहा है कि ‘बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा हुआ है. वह यहीं पर नहीं रुकीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह इंडस्ट्री में काम के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगी. उन्होंने अपनी आत्मा नहीं बेची है. रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान दिव्या खोसला कुमार ने यह बयान देकर इंडस्ट्री के स्याह पक्ष को सामने ला दिया है. माना जा रहा है कि इसके पक्ष या विपक्ष में भी कुछ लोग बोलेंगे.
फिल्म इंडस्ट्री में निकालना पड़ता है बीच का रास्ता
रेडिट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन में दिव्या ने कहा कि बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा हुआ है. ऐसे में आपको खुद इन सबके बीच रास्ता निकालना होता है. हुआ यूं कि सोशल मीडिया पर यूजर ने सवाल किया कि आप बॉलीवुड में इतने टॉक्सिक, प्रेशर और इस तरह के स्टफ के बीच अपनी मेंटल हेल्थ को कैसे मेन्टेन करती हैं? इस पर जवाब में दिव्या ने कहा कि उन्हें खुद लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां चारों ओर मगरमच्छ हैं. ऐसे में बीच का रास्ता निकालना पड़ता है. एक्टिंग करियर पर उन्होंने कहा कि यहां पर काम पाने के लिए अपनी आत्मा कभी नहीं बेचूंगी. इसी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलता है तो ठीक है, नहीं होता तो भी ठीक है.
पति से नहीं ले रही हैं तलाक
अपने फिल्मी करियर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वालीं दिव्या खोसला कुमार लगातार ऐसे बयान देती रही हैं. इस बातचीत में दिव्या ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने पति और फिल्म निर्माता भूषण कुमार से तलाक नहीं ले रही हैं. दिव्या खोसला और भूषण कुमार के बीच तलाक की अफवाह ने इसलिए भी जोर पकड़ा, क्योंकि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से ‘कुमार’ सरनेम हटा दिया. इसके बाद कयास लगाया जाने लगा कि वह अपने पति से अलग होने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने टी सीरीज को अनफॉलो कर दिया. जब मीडिया में इस पर चर्चा हुई तो एक इंटरव्यू में दिव्या और भूषण ने सफाई दी कि दोनों के बीच तलाक जैसा कुछ नहीं है. भूषण कुमार ने ही खुलासा किया दिव्या ने अपना नाम ज्योतिषीय कारणों से बदला है.