India News (इंडिया न्यूज़), Bobby Deol Video: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉबी देओल के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसके अलावा फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में बॉबी देओल के निगेटिव रोल को लोगों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म के बाद से ही वो अक्सर चर्चा में बने हुए हैं। अब इसी बीच बॉबी देओल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग उनकी तारीफ कर रहें हैं। दरअसल, बॉबी देओल ने दो बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार किया है कि फैंस का दिल जीत लिया है।
बॉबी देओल का नया वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि एक्टर बॉबी देओल सहित तमाम स्टार्स अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) के बेबी शॉवर में पहुंचे थे। इस दौरान बॉबी देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बॉबी देओल बेबी शॉवर में शामिल होने के बाद बाहर निकले तो पैपराजी उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद करने लगे। इस दौरान दो बच्चे आते हैं तो बॉबी देओल बड़े प्यार से उनके साथ पोज देते हैं और उन्हें 500-500 रुपये के नोट थमा देते हैं।
बॉबी देओल का ये वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। एक फैन ने इस कमेंट कर लिखा, ‘आप रियल हीरो हो।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘लॉर्ड बॉबी।’ किसी फैन ने लिखा, ‘दरियादिली।’ अन्य फैन ने लिखा, ‘दिल जीत लिए बॉबी सर।’
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में कईं फिल्में शामिल हैं। बॉबी देओल ‘कंगुवा’, ‘हरि हीरा वीरा मल्लू’, ‘एनबीके 109’ जैसी साउथ की फिल्मों में नजर आएंगे। बॉबी देओल पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल में नजर आए थे।