संबंधित खबरें
हो गया बड़ा खुलासा! चाचा का BJP से कनेक्शन होने की वजह से अल्लू अर्जुन को परेशान कर रही तेलंगाना की कांग्रेस सरकार?
धोनी बन गए सेंटा तो खुशी से झूमे वरुण, बॉलीवुड पर कुछ इस तरह छाया क्रिसमस का खुमार
वायरल हो गया मूवी का सबसे बड़ा सस्पेंस, ये सीन देखकर हिल गए फैंस
Christmas पर पैपराजी को फ्लाइंग KISS देते नजर आईं आलिया-रणबीर की नन्ही परी Raha, क्यूटनेस से सोशल मीडिया पर लगाई आग
सवि के विश्वास को पैरों तले रौंदकर आशका को चुनेगा रजत! तापसी से खरी-खोटी सुन गुस्से से तिलमिला जाएगा अर्श
इस फेमस सिंगर पर आगबबूला हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया अकाउंट पर किया ब्लॉक, बोले – 'पता नहीं क्या दिक्कत..'
India News (इंडिया न्यूज़), Bobby Deol’s Statement On Bollywood’s Politics: सबके फेवरेट बनते जा रहे बॉलीवुड के कमाल एक्टर बॉबी देओल इन दिनों फिल्मी दुनिया में अपने कमाल के अभिनय के लिए खूब चर्चाओं में छाये हुए हैं। एक्टर को तो उनके फैंस अब लॉर्ड बॉबी के नाम से भी बुलाने लगे हैं। आश्रम जैसी कमाल वेबसेरीज़ में अपना अभिनय दिखने के बाद से तो एक्टर का हर कोई दीवाना हुआ पड़ा हैं। और अब बॉबी की झोली में साउथ की एक बड़ी फिल्म आ चुकी हैं, जिसमे वह एक बार फिर विलेन के पॉवरफुल रोल में दिखेंगे और अपने फैंस को अपना कायल बनाएंगे।
पॉपुलर एक्टर बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री की डार्क साइड या यूँ कहे फिल्मी दुनिया के काले सच से पर्दा उठाया साथ ही सबको बताया भी की, वह एक अच्छी खासी नामी फिल्मी फैमिली से आते हैं, इसके बावजूद भी उनका शुरुआती करियर बेहद ही स्ट्रगलिंग भरा रहा था। यहां तक की एक्टर को लॉन्च करने के लिए भी कोई तैयार नहीं था इसे सुनकर आपको हैरानी तो होगी लेकिन यही सच हैं। इस बीच बॉबी देओल ने इंडस्ट्री की नेगिटिव साइड पर बात छेड़ी। उन्होंने खुलासा किया है कि यहां हर कोई आपका ब्रेनवॉश करने के लिए तैयार बैठा रहेगा।
मीडिया से बातचीत में बॉबी देओल ने बताया, ”कभी-कभी आप खो जाते हो वह भी सिर्फ इस वजह से जैसे इंडस्ट्री के लोग आपके साथ बर्ताव कर रहे होते हैं। आप वह रास्ता चुनने लगते हो, जो आसान है और जिसके जरिये आप जल्दी आगे बढ़ सकें। आप चैलेंज नहीं स्वीकार करना चाहते, आप खुद को कम्फर्ट जोन के बाहर की सिचुएशन में नहीं डालना चाहते क्योंकि कहीं न कहीं हर कोई आपको ब्रेनवॉश कर रहा होता है। लेकिन ऐसा कुछ एक्टर्स के साथ होता ही है। मैं लकी था कि ये समझ गया और बाहर निकल गया। लेकिन कई ऐसे हैं, जो ऐसा नहीं कर पाए।”
29 जून से शुरू होगे Radhika-Anant के शादी के फंक्शन, इस इवेंट से होगी शुरुआत – IndiaNews
अपनी बात को पूरा करते हुए बॉबी देओल ने आगे कहा, ”यहां अपनी पसंद बनाना आसान नहीं होता, लेकिन आप किसी पर विश्वास करते हो, फिर कुछ ऐसा होता है कि राइटर्स, डायरेक्टर्स या फिर प्रोड्यूसर्स आपको नीचा दिखाते हैं या निराश करते हैं। आप जानते हैं कि वह फिल्म नहीं बनाना चाहते, लेकिन सिर्फ टेबल प्रॉफिट्स बनाना चाहते हैं। ये सब तब के दिनों में होता था, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं। अब लोग चीजें समझ रहे हैं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.