Dharmendra: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे पॉपुलर और पसंदीदा स्टार्स में से एक थे. सिर्फ फैंस ही नही, बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी उनके चार्म और स्टाइल के दीवाने थे. जब 89 साल की उम्र में इस बॉलीवुड सुपरस्टार का निधन हुआ, तो पूरा देश दुखी था. लेकिन धर्म पाजी अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे. उनकी कई यादगार फिल्मों में से एक है करण जौहर की “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” (2023).
बॉबी देओल ने क्या कहा?
इस फिल्म में उन्होंने रणवीर सिंह के दादाजी का रोल किया था. धर्मेंद्र ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. खासकर जिस सीन में उनके कैरेक्टर की मौत होती है उसने सबकी आंखों में आंसू ला दिए. यहां तक कि उनके बेटे बॉबी देओल भी यह सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए. जब फिल्म 2023 में रिलीज हुई, तो बॉबी ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अगर कोई और उनके पिता का रोल करता, तो मज़ा नहीं आता. उन्होंने कहा, “पापा ने इसे मैजिकल बना दिया. फिल्म देखते समय मुझे प्लॉट का पता नहीं था, कि उनका कैरेक्टर मर जाता है. मैं करण जौहर के ट्रायल के दौरान रोते हुए बाहर निकल गया. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका; मैं इसे आखिर तक नहीं देख सका.”
बॉबी क्यों हुए इमोशनल
बॉबी ने आगे कहा, “हमारा परिवार बहुत करीब है, और हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते है. फिल्म में अपना रोल जानते हुए भी, मैं अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर सका. इत्तेफाक से जब मैंने ‘एनिमल’ (2023) में काम किया, तो मेरी मां मेरा डेथ सीन बर्दाश्त नहीं कर पाई.” फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन भी थी. इसके बाद धर्मेंद्र शाहिद कपूर और कृति सनोन के साथ ‘तेरी बातें में ऐसी उलझा जिया’ (2024) में दिखे.